---विज्ञापन---

WPL 2023: कल से शुरू होगा महिला आईपीएल का रोमांच, यहां देखें पांचों टीमों का पूरा स्क्वॉड

WPL 2023: भारत में खेले जाने वाले वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च 2023 से होने वाली है।इस टूर्नामेंट में 5 टीमों भाग ले रही हैं और पहला मैच शनिवार शाम को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 4, 2023 11:26
Share :
WPL 2023 Squads
WPL 2023 Squads

WPL 2023: भारत में खेले जाने वाले वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च 2023 से होने वाली है।इस टूर्नामेंट में 5 टीमों भाग ले रही हैं और पहला मैच शनिवार शाम को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

पहले सीजन में भाग ले रही सभी टीमें प्रत्येक टीम के साथ दो-दो लीग मैच खेलेंगी। पूरा सीजन मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 4 मार्च 2023 को होगी और फाइनल मैच 26 मार्च 2023 को मुंबई के ही ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – BAN vs ENG: जेसन रॉय ने किया कमाल, सेंचुरी ठोक बनाया बड़ा रिकॉर्ड

WPL 2023: ये पांच टीमें ले रही भाग

-यूपी वारियर्स
-गुजरात जायंट्स
-मुंबई इंडियंस
-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
-दिल्ली कैपिटल्स

---विज्ञापन---

WPL 2023 Squad: ये हैं पांचों टीमों के हर खिलाड़ी के नाम

Delhi Capitals Squad: जेमिमा रोड्रिग्‍ज, मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मैरिजन कैप, तितस साधू, ऐलिस कैपसी, टारा नॉरिस, लॉरा हैरिस, जासिया अख्‍तर, मिनु मनी, अरुंधती रेड्डी, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्‍नेहा दीप्ति और अपर्णा मंडल।

और पढ़िए –  Danielle Wyatt Engaged: कौन हैं डेनियल व्याट की गर्लफ्रैंड जॉर्जी हॉज, जानिए

Royal Challengers Banglore Squad: स्‍मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, ऐलिस पेरी, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऐरिन बर्न्‍स, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, आशा शोभना, श्रेयांका पाटिल, हीथर नाइट, डेन वान निकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जनजाद, मेगन शट और सहाना पवार।

Mumbai Indians Squad: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट।

UP Warriorz Squad: दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, देविका वैद्य, ताहलिया मैकग्रा, शबनिम इस्माइल, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली (कप्तान), अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता शेहरावत, किरण नावगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, सिमर शेख, एस. यशसरी।

Gujrat Giants Squad: बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 03, 2023 02:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें