---विज्ञापन---

World Cup 2023: क्या भारत में विश्व कप जीतेगी पाकिस्तानी टीम ? जानें पूर्व कप्तान वसीम अकरम का जवाब

ODI World Cup 2023: भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस विश्वकप से पहले ही भारतीय टीम घरेलु पिच और मैदान के चलते जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। लेकिन दूसरी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 22, 2023 10:59
Share :
ODI World Cup 2023 Wasim Akram Babar Azam
ODI World Cup 2023 Wasim Akram Babar Azam

ODI World Cup 2023: भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस विश्वकप से पहले ही भारतीय टीम घरेलु पिच और मैदान के चलते जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। लेकिन दूसरी टीमों को भी कम नहीं आंका जा सकता है।

भारत के अलावा पाकिस्तान की टीम भी इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रही है। पाकिस्तान सब कांटिनेंट का ही हिस्सा है ऐसे में उसे भी यहां पर बढ़त है। पाकिस्तान की टीम का फिलहाल भारत आना तय नहीं हैं लेकिन इससे पहले ही वहां के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम की जीत को लेकर बड़ी भविष्वाणी कर दी है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IPL History: आईपीएल के वो पांच दिग्गज, जो आते ही छा गए थे, लेकिन फिर हो गए गायब, अब कहा हैं ?

क्या पाकिस्तान जीतेगा वनडे वर्ल्ड कप 2023?

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का कहना है कि भारत भले ही प्रबल दावेदारों में शामिल हो लेकिन पाकिस्तान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि ”दोनों शानदार टीमें (भारत और पाकिस्तान) हैं। हमारा कप्तान एक ग्रेट प्लयेर है और हमारे पास वो गेंदबाजी लाइनअप है, जिसका शुमार दुनिया के बेस्ट बॉलिंग लाइनअप में होता है।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IPL History: आईपीएल में किन खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे तेजी से शतक, यहां देखें टॉप 10 लिस्ट

वहीं उन्होंने आगे टीम के धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी की भी तारीफ की और कहा कि – ‘शाहीन अफरीदी इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दूसरी बार पीएसएल में अपनी टीम को जीत दिलाई है। उनमें एक ऑलराउंडर के रूप में बहुत सुधार हो रहा है। उनके अलावा टीम में हारिस रऊफ और नसीम शाह हैं। मोहम्मद हसनैन हैं। इहसानुल्लाह एक अच्छे युवा तेज गेंदबाज है। मुझे लगता है कि विश्व कप भारत में हो रहा है तो यह मजबूत बॉलिंग अटैक वाली टीम है जो सफल रहेगी, क्योंकि पिचें बल्लेबाजों के अनुकूल होंगी।’

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 21, 2023 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें