---विज्ञापन---

IPL History: आईपीएल में किन खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे तेजी से शतक, यहां देखें टॉप 10 लिस्ट

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत में बेहद कम समय बचा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत 2008 में हुई थी। इसके 15 साल के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को अपना मुरीद बनाया है। इस लीग में अब तक 75 […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 22, 2023 10:41
Share :
IPL 2023 Chris Gayle David Warner Murali Vijay
IPL 2023 Chris Gayle David Warner Murali Vijay

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत में बेहद कम समय बचा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत 2008 में हुई थी। इसके 15 साल के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को अपना मुरीद बनाया है। इस लीग में अब तक 75 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है। जिसमें से सबसे तेजी से क्रिस गेल ने सेंचुरी पूरी की है।

आईपीएल के इतिहास में एक साल में चार शतक विराट कोहली और जोस बटलर ने जड़े हैं। उनका रिकॉर्ड इस साल टूट सकता है। आईपीएल में सिर्फ शतक ही जड़ने से काम नहीं चलता अगर आपको अपनी टीम को जीत दिलानी है तो उसे तेजी से पूरा करना जरूरी है। आईपीएल में सबसे तेजी से शतक जड़ने वालों की लिस्ट में टॉप-10 में केवल 3 भारतीय हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023: शाहिद अफरीदी ने खोल दिया Team India की ताकत का राज, IPL की तारीफ में दिया ये बड़ा बयान

TOP 10 Fastest century in IPL: ये हैं आईपीएल के सबसे तेज शतक

1. क्रिस गेल – 30 बॉल, मैच- आरसीबी VS पुणे वॉरियर्स, 2013

---विज्ञापन---

2.युसूफ पठान – 37 बॉल, मैच – राजस्थान रॉयल्स VS मुंबई इंडियंस, आईपीएल 2010

3. डेविड मिलर -38 बॉल, मैच – किंग्स इलेवन पंजाब vs आरसीबी, 2013

4. एडम गिलक्रिस्ट – 42 बॉल, मैच- डेकन चार्जर्स vs मुंबई इंडियंस 2008

5.एबी डी विलियर्स – 43 बॉल, मैच- आरसीबी vs गुजरात लायंस, 2016

6. डेविड वॉर्नर -43 बॉल, सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स 2017

7.सनथ जयसूर्या- 45 बॉल, मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स 2008

8.मयंक अग्रवाल – 45 बॉल, किंग्स इलेवन पंजाब vs राजस्थान रॉयल्स 2020

9. मुरली विजय- 46 बॉल, चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स 2010

10. क्रिस गेल – 46 बॉल, आरसीबी vs किंग्स इलेवन पंजाब 2011

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 21, 2023 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें