ODI World Cup 2023: पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया से विराट कोहली के लिए अलग तरीके का सम्मान मांगा है। सहवाग का कहना है कि साल 2011 के विश्व कप में जब भारत विश्व कप जीता था, तो सभी खिलाड़ियों ने सचिन तेंदुलकर को अपने कंधे पर उठाकर उन्हें सम्मानित किया था। उस दौरान विराट कोहली ने कहा था कि सचिन ने सिर्फ 21 साल की उम्र में टीम इंडिया की जिम्मेदारी अपने कंधो पर ले ली थी। इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम सचिन को अपने कंधों पर उठाएं।
विराट कोहली जड़ेंगे कई शतक- सहवाग
सहवाग ने कहा कि विराट कोहली टीम के लिए काफी रन बना चुके हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस विश्व कप भी कोहली टीम के लिए काफी रन बनाने वाले हैं। हालांकि कोहली ने 2011 के विश्व कप में एक भी शतक नहीं जड़ा था, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि कोहली इस विश्व कप कई शतक जड़ने वाले हैं और टीम के लिए काफी रन भी बनाने वाले हैं। सहवाग ने आगे कहा कि विराट कोहली ने जो सचिन के लिए कहा था अब वह समय आ गया है कि कोहली को भी भारतीय टीम वही सम्मान दें। हम चाहते हैं कि भारत के सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट जीतने के बाद विराट कोहली को अपने कंधों पर उठा कर फिल्ड के एक चक्कर लगाएं। कोहली को यह सम्मान जरूर देना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: आसमान में आतिशबाजियां, 6 कलाकार बिखेरेंगे रंग, टूर्नामेंट के आगाज पर भव्य समारोह का आयोजन
सचिन से दो कदम दूर कोहली
बता दें कि विराट कोहली इस विश्व कप कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विराट अगर 3 शतक लगा देते हैं, तो वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वर्तमान में यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास है। सचिन ने वनडे करियर में कुल 49 शतक जड़ा है, विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं, जो अभी तक 47 शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में कोहली के पास मौका है कि वह सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़े।