IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीम इंडिया जहां नागपुर में प्रैक्टिस कर रही है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम बेंगलुरू में प्रैक्टिस कर ही है। एक कंगारू गेंदबाज प्रैक्टिस में ही बल्लेबाजों के स्टंप उखाड़ता नजर आ रहा है। ऐसे में वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकता है।
पैट कमिंस कर रहे शानदार बॉलिंग
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस प्रैक्टिस के दौरान अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कंगारू बल्लबाजों को बोल्ड करते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान पैट कमिंस अपनी बॉलिंग से इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं, क्योंकि उनकी बॉलिंग में वह माद्दा है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर रहने की सलाह भी कई क्रिकेट एक्सपर्टस ने दी है।
और पढ़िए – क्या टेस्ट में डेब्यू करने जा रहे हैं सूर्यकुमार यादव ?, SKY ने खुद दिए संकेत
For all the talk around spinners and turning wickets, there’s also Pat Cummins who can bowl deliveries like these on he flattest of pitches. Really exciting series ahead this #IndvAus pic.twitter.com/zMve27m3sN
---विज्ञापन---— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) February 3, 2023
फॉस्ट बॉलिंग का भी दिखेगा रंग
दरअसल, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में स्पिन बॉलिंग का बोलबाला दिखने की बात कही जा रही है। कंगारू बल्लेबाज भी खास तौर पर स्पिन बॉलिंग के लिए रणनीति बनाते नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लगातार स्पिन बॉलिंग खेल रहे हैं। लेकिन स्पिन से इतर सीरीज में तेंज गेंदबाजों का भी जलवा देखने को मिल सकता है, जिसमें पैट कमिंस अहम गेंदबाज हैं।
और पढ़िए – रोहित…कोहली…पुजारा नहीं, ये है टेस्ट टीम का सबसे खतरनाक खिलाड़ी, अश्विन ने किया बड़ा खुलासा
प्रैक्टिस में जुटी है दोनों टीमें
बता दें टेस्ट सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं। भारत जहां नागपुर में प्रैक्टिस कर रही है। तो बेगलुरू में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रैक्टिस सेशन चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी जल्द ही नागपुर पहुंचेगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें