---विज्ञापन---

धोनी के स्टार ने स्कूल की क्रश को बनाया हमसफर, कौन हैं यह नाभा गद्दामवार?

Tushar Deshpande gets married to Nabha Gaddamwar: आईपीएल स्टार तुषार देशपांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त नाभा गद्दामवार को हमसफर बनाया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 22, 2023 15:05
Share :
tushar deshpande nabha gaddamwar csk ipl star ms dhoni
देशपांडे शादी और नाभा गद्दामवार। (Social Media)

Tushar Deshpande gets married to Nabha Gaddamwar: आईपीएल स्टार तुषार देशपांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं। 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड नाभा गद्दामवार के साथ शादी के सात फेरे लिए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि नाभा स्कूल टाइम से तुषार की क्रश रही हैं। इसके बारे में वह खुद कई बार बता चुके हैं।

शादी से पहले इसी साल जून माह में क्यूट कपल्स ने सगाई की थी। सगाई के करीब छह महीने बाद अब उन्होंने 21 दिसंबर को जाकर शादी की है। देशपांडे के नए सफर में उनकी आईपीएल टीम की तरफ से भी शुभकामनाएं आई हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Tushar Deshpande (@tushardeshpande96)

यह भी पढ़ें- VIDEO: गेम बदलने की कोशिश कर रहा था अफ्रीकी बैटर, साई सुदर्शन ने हवाई कैच से खेल ही बदल दिया

स्टार गेंदबाज ने अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह नाभा के साथ शादी के रश्मों में नजर आ रहे हैं। खास तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘नए आगाज के लिए, एक दूसरे के दिलों का आदान प्रदान हुआ है।’

कौन हैं नाभा?

नाभा के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालने से पता चलता है कि वह आर्टिस्ट हैं। उनके पेज पर कई सारे पेंटिंग्स भी मौजूद हैं। यहां उनके चाहने वालों की एक अच्छी खासी तादाद है। उम्मीद है तुषार के साथ उनका नाम जुड़ने के बाद उनके फैन फॉलोइंग में और बढ़ोतरी होगी।

सीएसके के लिए खेलते हैं तुषार:

तुषार देशपांडे आईपीएल में मौजूदा समय में सीएसके की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने यहां अबतक कुल 23 मुकाबलों में शिरकत की है। इस बीच उनको 23 पारियों में 32.76 की औसत से 25 सफलता हाथ लगी है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 22, 2023 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें