---विज्ञापन---

तुषार देशपांडे ने ‘स्कूल क्रश’ नाभा गद्दामवार से की सगाई, स्टार खिलाड़ियों ने भेजी बधाई, देखें फोटोज

नई दिल्ली: रुतुराज गायकवाड़ और उत्कर्ष पवार के शादी के बंधन में बंधने के कुछ दिनों बाद चेन्नई सुपर किंग्स के एक और खिलाड़ी ने गुड न्यूज शेयर की है। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने सोमवार को मुंबई में भव्य समारोह में अपनी ‘स्कूल क्रश’ नाभा गद्दामवार से सगाई कर ली। समारोह में शामिल हुए […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 13, 2023 18:58
Share :
tushar deshpande nabha gaddamwar csk ipl star ms dhoni
देशपांडे शादी और नाभा गद्दामवार। (Social Media)

नई दिल्ली: रुतुराज गायकवाड़ और उत्कर्ष पवार के शादी के बंधन में बंधने के कुछ दिनों बाद चेन्नई सुपर किंग्स के एक और खिलाड़ी ने गुड न्यूज शेयर की है। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने सोमवार को मुंबई में भव्य समारोह में अपनी ‘स्कूल क्रश’ नाभा गद्दामवार से सगाई कर ली।

समारोह में शामिल हुए शिवम दुबे 

देशपांडे ने इंस्टाग्राम पर अपने खास दिन की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर लिखा- वह मेरे स्कूल क्रश से मंगेतर तक प्रमोट हुईं!” तुषार और नाभा ने खास अंदाज में सगाई की अंगूठी के साथ फोटो खिंचवाया। उन्होंने बॉल के ऊपर रिंग्स को रखा। देशपांडे के सीएसके टीम के साथी और बल्लेबाज शिवम दुबे भी समारोह में शामिल हुए। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपल के साथ तस्वीर साझा की। 3 जून को शादी करने वाले गायकवाड़ ने भी कपल युगल को नई शुरुआत की बधाई दी। उन्होंने देशपांडे का नए “क्लब में” स्वागत किया। गायकवाड़ ने कमेंट किया- “बधाई हो भाऊ क्लब में आपका स्वागत है।”

---विज्ञापन---

सूर्यकुमार यादव ने दी बधाई

वहीं मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने लिखा- “दोनों को बधाई।” सीएसके के खिलाड़ी सिमरजीत सिंह और दीपक चाहर ने भी कमेंट कर बधाई दी। तेज गेंदबाज ने सीएसके की आईपीएल 2023 जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। पेसर ने अपने आईपीएल 2023 की खराब शुरुआत की थी। उन्होंने बहुत सारे रन लीक किए थे।

aaahtf6o

हालांकि, उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ में सुधार किया और मजबूत वापसी की कर 16 मैचों में कुल 21 विकेट लेकर सीजन का अंत किया। उनका औसत 26.86 और इकॉनमी 9.92 का रहा। वह सीजन के छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 13, 2023 06:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें