---विज्ञापन---

Timeout विवाद पर MCC का बड़ा फैसला, एंजेलो मैथ्यूज के Video सबूत का खुद दिया जवाब

Timeout Controversy: टाइम आउट विवाद पर एंजेलो मैथ्यूज द्वारा वीडियो पेश करने के बाद एमसीसी ने खुद मैथ्यूज को जवाब दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Feb 3, 2024 22:47
Share :
Timeout Controversy MCC Answer angelo mathews on Video Proof SL vs BAN ODI World Cup 2023
टाइमआउट विवाद।

Timeout Controversy: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच मैच के बाद से टाइम आउट लगातार विवादों में रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की अपील पर अंपायर ने श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट रूल के तहत आउट करार दे दिया था। इसके बाद मैथ्यूज ने कहा कि मेरे पास वीडियो सबूत है कि मैं आउट नहीं था। मैथ्यूज ने यह वीडियो सबूत के तौर पर पेश भी किया था। अब एमसीसी ने खुद एंजेलो मैथ्यूज के वीडियो सबूत का जवाब दे दिया है। पढ़ें एमसीसी ने क्या कहा।

सिर्फ मैदान पर रहने भर से नहीं होता है- MCC

आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेल का नियम कहता है कि आउट होने के बाद आने वाले बल्लेबाज को दो मिनट के भीतर गेंद का सामना करने के लिए तैयार होना चाहिए। अब एमसीसी ने दिल्ली में उस मैच के पांच दिन बाद शनिवार को जारी एक बयान में नियम 40.1.1 के मुख्य भाग पर प्रकाश डाला है। यह भाग समय सीमा से संबंधित है। एमसीसी ने इस रूल के समझाते हुए कहा कि मैदान पर एक बल्लेबाज का सिर्फ रहना बर्खास्तगी से बचने के लिए काफी नहीं है। बल्लेबाज को गेंदबाज का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा, न कि सिर्फ मैदान पर रहे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ENG vs PAK: ड्रीम 11 में इन 5 खिलाड़ियों पर जरूर खेलें दांव, दिवाली के मौके पर लग सकती है लॉटरी

अंपायर ने सही तरीके से आउट दिया-MCC

एमसीसी ने कहा कि यदि अंपायरों को दो मिनट के भीतर उपकरण-संबंधी देरी के बारे में सूचित किया गया होता, तो वे इसे नए प्रकार की देरी के रूप में मान सकते थे। उदाहरण के लिए अगर किसी खिलाड़ी का बल्ला टूट जाता है, ऐसी स्थिति में अंपायर की कॉल पर बल्लेबाज को टाइम आउट होने के जोखिम के बिना उस देरी के समाधान की अनुमति देता है। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि दोनों अंपायरों के मुताबिक देरी दो मिनट बीत जाने के बाद हुई है। इससे साफ है कि एमसीसी ने अपने फैसले में खुलासा किया कि अंपायरों ने मैथ्यूज को सही तरीके से आउट दिया।

ये भी पढ़ें:- World Cup के बाद स्टार खिलाड़ी लेंगे संन्यास! कहा- ‘यह मेरा आखिरी विश्व कप…’ फैंस में मची हलचल

अपंयार से पूछ कर बदलना था हेलमेट

एमसीसी ने आगे कहा कि जब हेलमेट टूटा, तो ऐसा प्रतीत हुआ कि  मैथ्यूज ने अंपायरों से परामर्श नहीं किया, जो एक खिलाड़ी से नए उपकरण मांगते समय करने की अपेक्षा की जाती है। अंपायर से पूछे बिना ही उन्होंने ड्रेसिंग रूम को रिप्लेसमेंट के लिए सिर्फ इशारा किया। अगर मैथ्यूज ने अंपायरों को समझाया होता कि क्या हुआ था और इसे सुलझाने के लिए समय मांगा होता, तो शायद उन्होंने उसे हेलमेट बदलने की इजाजत दे दी होती।

(Check here)

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 11, 2023 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें