ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने बेहद निराशा जनक प्रदर्शन किया। फील्डिंग में भी साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने बहुत सारे कैच छोड़े, जिसके चलते साउथ अफ्रीका को ये मैच गवांना पड़ा। इस हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा का अजीब बयान सामने आया है।
मैच हारने के बाद पूरी साउथ अफ्रीका टीम बेहद निराश दिखी। मैच के स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए तेम्बा बावुमा ने बताया कि “जिस तरह से मैच के शुरुआत में बल्ले से प्रदर्शन किया हम तभी मैच हार गए थे। उसके बाद गेंदबाजी में भी शुरुआती ओवर में ज्यादा रन हमने लुटाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शुरुआत में ही हमको दबाव में डाल दिया था। मिलर और क्लासेन ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन वो ज्यादा देर टिक न पाए। ऑस्ट्रेलिया वास्तव में अच्छा खेल दिखाया और उनको फाइनल के लिए शुभकामनाएं।”
ये भी पढ़ें:- क्या क्विंटन डीकॉक की वजह से सेमीफाइनल हार गई साउथ अफ्रीका? 65 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा ये वीडियो
💔#CWC23 #SAvAUS pic.twitter.com/hAwKizlZk4
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 16, 2023
एक बार फिर सेमीफाइनल में हारा साउथ अफ्रीका
बता दें, सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 49.4 ओवर में 212 रन ही बना सकी थी। साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 101 रनों की पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके अलावा क्लासेन ने 47 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत लिया और एक बार फिर से विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई।
That feeling of taking your country to yet another ICC Men's @cricketworldcup final 🔥#CWC23 pic.twitter.com/5Tb7w4SlM5
— ICC (@ICC) November 16, 2023
गेंदबाजी रही शानदार
भले ही साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल मैच हार गई हो लेकिन उसकी गेंदबाजी काफी शानदार रही। 212 रन के बेहद ही छोटे स्कोर को साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने इतनी आसानी से बनने नहीं दिया। लेकिन लगातार छूटते कैचों ने साउथ अफ्रीका से जीत छीन ली। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तबरेज शम्सी और गेराल्ड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा केशव महाराज को भले ही एक विकेट मिला हो लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।