IND vs NED: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत ने अपना दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेला। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और नीदरलैंड के सामने 180 रनों का लक्ष्य रख दिया जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम पत्तों की तरह बिखर गई और 123 रन ही बना सकीं। भारत की इस जीत में रोहित, विराट, सूर्या, भुवनेश्वर, अश्विन और अक्षर का विशेष योगदान रहा।
नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (c), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (wk), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
नीदरलैंड की टीम अपना पहला मैच गंवा चुकी हैं. बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रन से पराजित किया था. ऐसे में उसकी कोशिश इस मुकाबले को जीतने की होगी. हालांकि स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) की टीम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है।
बता दें कि भारत और नीदरलैंड के बीच टी20 विश्वकप में ये पहला मैच है। इस मैच से पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक तरीके से 6 विकेट से हराया था। इस मैच में विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेली थी। टीम को उनसे इस मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
कैसे देखें मैच का टीवी प्रसारण?
भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विश्व कप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।
कहां देख पाएंगे मैच की Live Streaming?
वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
IND vs NED T20i Live updates :-
A comprehensive win for India at the SCG against Netherlands 🙌🏻#NEDvIND | #T20WorldCup | 📝: https://t.co/9FPx3tOBBe pic.twitter.com/1a9Nz0sOiM
— ICC (@ICC) October 27, 2022
16.3- स्कॉट एडवर्ट्स को भुवनेश्वर कुमार ने किया आउट
15.4- मोहम्मद शमी ने टिम प्रिंगल को किया आउट
12.4 अश्विन ने टॉप कूपर को किया आउट
12.1: अश्विन ने कॉलिन एकरमैन को किया आउट
9.2- अक्षर पटेल ने बास डी लीडे को किया आउट
4.2- अक्षर पटेल ने मैक्स ओ’ डाउड को किया आउट
2.2- भुवनेश्वर कुमार ने विक्रमजीत सिंह को किया आउट
नीदरलैंड की पारी शुरू
That's a brilliant half-century by @surya_14kumar off just 25 deliveries 👌🙌
Scorecard – https://t.co/Zmq1aoK16Q #INDvNED #T20WorldCup pic.twitter.com/9v0qo47U9A
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
20.0 सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक, भारत ने नीदरलैंड को दिया 180 रनों का लक्ष्य
16.4: विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक
11.6- फ्रेड क्लासेन ने रोहित शर्मा को किया आउट
10.5 रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
10.0: विराट कोहली और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय साझेदारी, भारत का स्कोर 67-1
6.00: भारत का स्कोर 32-1
2.4: पॉल वैन मीकेरेन ने केएल राहुल को किया आउट
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By