---विज्ञापन---

Dinesh Karthik vs Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ किसका बोलता है बल्ला? जानिए

नई दिल्ली: टीम इंडिया टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। इस बड़े मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, जदृदोजहद इस बात को लेकर है कि एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले इस मैच में दो विकेटकीपर्स में से किसे चुना जाए। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 10, 2022 11:25
Share :
T20 World Cup 2022 IND vs ENG Dinesh Karthik Rishabh Pant
T20 World Cup 2022 IND vs ENG Dinesh Karthik Rishabh Pant

नई दिल्ली: टीम इंडिया टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। इस बड़े मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, जदृदोजहद इस बात को लेकर है कि एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले इस मैच में दो विकेटकीपर्स में से किसे चुना जाए। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच एक को चुनने के सवाल पर कप्तान रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इसका फैसला कल ही लिया जाएगा।

अभी पढ़ें IND vs ENG: फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ेगी भारत और इंग्लैंड की टीम, फ्री में ऐसे देखें मैच की Live Streaming

---विज्ञापन---

दोनों ही फॉर्म से बाहर

दरअसल, दोनों ही बल्लेबाज फॉर्म से बाहर चल रहे हैं। दिनेश कार्तिक अपने तीन मैचों में सिर्फ 14 रन ही बना पाए हैं तो वहीं दूसरी ओर जब ऋषभ पंत को उनकी जगह​ जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका दिया गया तो वे महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। कार्तिक ने इस टूर्नामेंट में अब तक फिनिशर की भी भूमिका नहीं निभाई है। कार्तिक और पंत के बीच अनुभव को लेकर डीके की दावेदारी मजबूत हो सकती है, लेकिन टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी को महसूस करते हुए पंत को भी उतारा जा सकता है।

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी थोड़ी बेहतर

इंग्लैंड के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े की बात करें तो ऋषभ पंत ने 2017-2022 के बीच 8 मैचों की 7 ईनिंग में 22.33 की एवरेज से 134 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 16 चौके और 4 छक्के जड़े हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उनका टी 20 प्रदर्शन गड़बड़ है। पिछले चार साल में तीन मैचों में वह 23 रन ही बना सके हैं।

अभी पढ़ें IND vs ENG: रोहित शर्मा पूरी तरह फिट हैं या नहीं? जानिए एडिलेड की पिच से किसे मिलेगी मदद…

किसे मिलेगा मौका?

जबकि दिनेश कार्तिक की बात की जाए तो डीके ने ऑस्ट्रेलिया में 8 मैचों की 6 ईनिंग में 74 रन ही बनाए हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन की बात की जाए तो 2022 में वह तीन मैचों में सिर्फ 29 रन ही बना सके हैं। इसमें एक भी छक्का शामिल नहीं है। इस तरह देखा जाए तो पंत कहीं न कहीं टीम के लिए फिट बैठ सकते हैं, लेकिन डीके का ये शायद आखिरी टी 20 हो इसलिए कप्तान एक बार फिर अनुभवी कार्तिक पर भरोसा जता सकते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किसे जगह मिलती है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 09, 2022 10:48 PM
संबंधित खबरें