नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप की शुरुआत रविवार से हो चुकी है। टीम इंडिया सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच खेलेगी। ये मुकाबला सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम इसकी तैयारियों में जुटी है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रविवार को नेट्स में हाथ आजमाए।
इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक समेत कई बल्लेबाजों ने करारे शॉट लगाकर अपना दम दिखाया। इस बीच ताबड़तोड़ बल्लेबाज विराट कोहली का वीडियो सामने आया है। जिसमें वे फुटबॉल के स्किल दिखाते नजर आ रहे हैं।
अभी पढ़ें – NAM vs SL: ‘नाम याद रखना…’, सचिन तेंदुलकर के ट्वीट पर नामीबिया के कप्तान ने दिया जवाब
आईसीसी ने शेयर किया वीडियो
आईसीसी ने विराट का ये वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। विराट अपनी बेहतरीन स्किल्स दिखाते हुए फुटबॉल को पैर पर खड़े करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि विराट को फुटबॉल काफी पसंद है। वे अक्सर फुटबॉल खेलते नजर आते हैं। इसके जरिए उन्हें अपने गेम पर फोकस करने में मदद मिलती है।
कुछ समय पहले उन्होंने फुटबॉल खेलते एक वीडियो शेयर किया था, जिस पर सुनील छेत्री ने कमेंट भी किया था। बहरहाल, किंग कोहली के बल्ले से ताबड़तोड़ रन देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं और कोई दोराय नहीं है कि वे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्मअप मैच के बाद पाकिस्तान के खिलाफ हाहाकार मचाएंगे। कोहली ने वार्मअप मैच से पहले टीम मेंबर्स के साथ खूब मस्ती की।
#ViratKohli having fun in India's training session#CricketTwitter #OneCricket #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/RxAQ0XQFLZ
— OneCricket (@OneCricketApp) October 16, 2022
देखना दिलचस्प होगा कि फॉर्म में लौटे कोहली इस टी 20 वर्ल्ड कप में कितने रिकॉर्ड बनाते हैं। वैसे विराट के पास टी 20 वर्ल्ड कप में 1 हजार रन पार करने का मौका है। वह टी 20 वर्ल्ड कप के 21 मैचों में 845 रन बना चुके हैं।
अभी पढ़ें – Syed Mushtaq Ali Trophy: T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल प्लेयर घरेलू टूर्नामेंट खेलने लौटा
कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
दोनों वार्मअप मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। जबकि मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By