---विज्ञापन---

World Cup 2023: भारत से मिली हार पर श्रीलंकाई हेड कोच का बड़ा बयान, खिलाड़ियों को लेकर कही बड़ी बात

ODI World Cup 2023: भारत से मिली बड़ी हार के बाद श्रीलंका टीम के हेड कोच मैच के बाद खिलाड़ियों का बचाव करते दिखें।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 3, 2023 09:58
Share :
sri lanka cricket assistant coach naveed nawaz icc ODI World Cup 2023
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप में भारत के हाथों मिली 302 रनों की बड़ी हार के बाद श्रीलंका टीम पर कई सवाल उठ रहे हैं। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी और फील्डिंग हर क्षेत्र में श्रीलंका टीम का प्रदर्शन बेहद चिंता का विषय बना हुआ है। यह दूसरी बार है जब बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सामने श्रीलंका टीम धाराशाही हो गई।

इस मैच को देखकर फैंस को एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल की याद आ गई, जहां श्रींलका की टीम महज 50 रनों पर ढेर हो गई थी। वहीं, अब टीम के हेड कोच नवीद नवाज का कहना है कि, मैं श्रीलंका टीम के क्रिकेट को गिरावट के रूप में नहीं देखता हूं। बता दें, इस विश्व कप में ये श्रीलंका की 7 मैचों में पांचवी हार थी अभी तक श्रीलंकाई टीम ने महज 2 ही मैच जीते हैं।

---विज्ञापन---

टीम के प्रदर्शन पर बोले हेड कोच

भारत से मिली हार के बाद श्रीलंका टीम के हेड कोच नवीद नवाज का कहना है कि, “ठीक है, यह निश्चित रूप से चिंता का कारण है, लेकिन मैं इसे श्रीलंका क्रिकेट की गिरावट के रूप में नहीं देखता। हमारे पास खिलाड़ियों का एक युवा समूह है। हमारे पास केवल कुछ ही लोग हैं जिन्होंने 100 से अधिक एकदिवसीय मैच खेले हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि यह एक पुनर्निर्माण चरण है जहां हम हैं, कुछ नए खिलाड़ी अभी भी सीख रहे हैं। मुझे उम्मीद है वे अपनी गलतियों से सीखने का हर अवसर लेंगे और आगे बढ़ेंगे और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यही हमारी एकमात्र उम्मीद है।”

ये भी पढ़ें:- NED vs AFG: पहली बार विश्व कप में आमने-सामने नीदरलैंड-अफगानिस्तान, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

आगे उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि हम आठ से ऊपर रहें। इसलिए, जैसा कि वे कहते हैं, हमें अपने खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए कारक ढूंढना होगा क्योंकि हमारे पास भी यही मुद्दा था जून में जब हमने विश्व कप क्वालीफायर खेला था। इसलिए, जब हम जिम्बाब्वे गए तो विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की कोई गारंटी नहीं थी।”

उन्होंने कहा कि, “हमें अपने सभी खेल जीतने थे और साथ ही हम इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने के लिए फाइनल में भी पहुंचे। इसलिए, मुझे लगता है कि हमने उस बाधा को पार कर लिया है और जैसा कि मैंने आपको पहले बताया था, हमारे पास एक काफी युवा टीम है। इसलिए, हम वापस आएंगे और हम लड़कों को प्रेरित करेंगे और वापस आएंगे और किसी तरह देखेंगे कि हम अगले दो मैचों में क्या कर सकते हैं।”

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 03, 2023 09:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें