Wandile Gwavu: इसी साल के अंत में वनडे विश्वकप का आयोजन होना है। इसके लिए साउथ अफ्रीका टीम ने क्वालिफाई कर लिया और वर्ल्ड कप मिशन की तैयारी तेज कर दी है। इस क्रम में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने कोचिंग स्टाफरूम को भरना शुरू कर दिया है। बोर्ड ने वांडिले ग्वावु (Wandile Gwavu) को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का नया फील्डिंग कोच बनाया है।
साउथ अफ्रीका के हेड कोच रॉब वॉल्टर (Rob Walter) के नेतृत्व में वांडिले काम करेंगे। रॉब वॉल्टर को इस साल के शुरू में बल्लेबाजी कोच जेपी डुमिनी (JP Duminy) के साथ पर नियुक्त किया गया था। वांडिले ग्वावु को पुराने फील्डिंग कोच जस्टिन ओंटोंग की जगह नियुक्त किया गया है, जो मार्क बाउचर के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। वहीं साउथ अफ्रीका ने स्थाई गेंदबाजी कोच का ऐलान नहीं किया है।
Welcoming the new role of Fielding Coach for the @ProteasMenCSA White-Ball Squads 🙌
Congratulations Wandile Gwavu 💛#WhistleForJoburg pic.twitter.com/R362z4Ikgz
---विज्ञापन---— Joburg Super Kings (@JSKSA20) May 13, 2023
साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ने कही ये बात
साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एनोच नकवे ने वांडिले ग्वावु की नियुक्ति के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘उनके पास साउथ अफ्रीका क्रिकेट में उच्चतम स्तर तक कोचिंग करने का अनुभव है। 50 ओवर और 20 ओवर के खेल में कम मार्जिन और लगातार बढ़ते जा रहे दांव के साथ, फील्डिंग किसी भी सफल टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। हम दृढ़ता से मानते हैं कि वांडिले की विशेषज्ञता साउथ अफ्रीका को दोनों फॉर्मेट में शानदार फील्डिंगकरने की अपनी मजबूत परंपरा को बनाए रखने में मदद करेगी।’
इन टीमों के लिए दे चुके हैं कोचिंग
वांडिले ग्वावु ने जोहान्सबर्ग बेस्ड लायंस टीम में चार सीजन गुजारे हैं। इसके बाद वह साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय पुरुष टीम के साथ जुड़े हैं। इससे पहले ग्वावु मज़ांसी सुपर लीग में जोज़ी स्टार्स, साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के लिए जॉबर्ग सुपर किंग्स और अंडर-19 और साउथ अफ्रीका ए टीम के लिए भी कोचिंग की भूमिका निभा चुके हैं।