नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की टीम 14 अप्रैल से शुरू होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। इन सीरीज से पहले पाकिस्तान में इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टि्स मैच खेला गया। इस मैच में शादाब खान की कप्तानी में उतरी ‘स्टालियन्स’ टीम ने बाबर आजम की टीम ‘बादशाह’ को शिकस्त दी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस अभ्यास मैच में शादाब खान की टीम ने बाबर आजम की टीम को तीन गेंद शेष रहते दो विकेट से हरा दिया।
बाबर आजम ने जड़े 46 रन
स्टालियन्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बादशाह के कप्तान बाबर आजम ने 43 गेंदों पर 46 रन बनाकर शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। जबकि मोहम्मद हारिस ने 16 गेंदों पर 29 रन जड़े। इसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं इमाद वसीम ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर अहम योगदान दिया, जबकि उसामा मीर ने भी 23 रनों की पारी खेली। बादशाह ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए। स्टालियंस के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व मोहम्मद वसीम ने किया, जिन्होंने अपने 4 ओवरों में 38 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि मोहम्मद नवाज और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट लिए।
और पढ़िए – IPL 2023, DC vs RR: गुवाहाटी में गेंदबाज मचाएंगे गदर या बल्लेबाजों का रहेगा जलवा? देखें लाइव पिच रिपोर्ट
Stallions beat Badshahs by two wickets by chasing down the target of 158 in 19.3 overs
Saim Ayub scored 50 in his side's successful chase while Shaheen Afridi claimed three wickets. #PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/iiictukIlj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 10, 2023
और पढ़िए – IPL 2023 Points Table: बड़े ही अदब के साथ टॉप पर पहुंची लखनऊ की टीम, गुजरात टाइटंस से छीना ताज
सईम अयूब ने खेली धमाकेदार पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टालियंस ने तेज शुरुआत की, लेकिन बीच में तीन विकेट खो दिए। फिर स्टालियंस के 20 साल के बल्लेबाज सईम अयूब ने धमाकेदार पारी खेली और 33 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के ठोक 50 रन जड़े। तैय्यब ताहिर की 24 गेंदों में नाबाद 36 रनों की मदद से स्टालियंस ने तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया। शादाब ने 23 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया, जबकि नसीम शाह पांच गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। बादशाहों के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व शाहीन अफरीदी ने किया, जिन्होंने अपने 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि जमान खान और इहसानुल्लाह ने दो-दो विकेट लिए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By