---विज्ञापन---

IPL 2023 Points Table: बड़े ही अदब के साथ टॉप पर पहुंची लखनऊ की टीम, गुजरात टाइटंस से छीना ताज

IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इनके नतीजों से प्वाइंट्स टेबल में भी निरंतर बदलाव का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच को जीतकर लखनऊ ने अपने खाते […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 12, 2023 15:28
Share :
IPL 2023 Points Table

IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इनके नतीजों से प्वाइंट्स टेबल में भी निरंतर बदलाव का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच को जीतकर लखनऊ ने अपने खाते में दो और अंक जोड़ लिए और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।

लखनऊ की नेट रनरेट गुजरात और पंजाब से ज्यादा

केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शुक्रवार रात आईपीएल 2023 का अपना दूसरा मुकाबला जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली इस जीत के साथ एलएसजी के 4 अंक हो गए हैं और गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स से बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से लखनऊ पहले पायदान पर पहुंच गई है। लखनऊ सुपर जाएंट्स का नेट रन रेट +1.358 का है, जबकि जीटी और पीबीकेएस का क्रमश: +0.700 और +0.333 का है। ऐसे में वह यहीं पर बनी रहना चाहेगी।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – RCB vs LSG: डु प्लेलिस के पास टी-20 में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, निकोलस पूरन 1000 रन के पास

सनराइजर्स हैदराबाद को भारी नुकसान

एडम मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भी वह कुछ खास नहीं कर पाई। टीम के खाते में अभी भी शून्य अंक है और वह आखिरी स्थान पर है। उनका नेट रन रेट -2.867 का है जो अन्य टीमों के मुकाबले सबसे खराब है।

हैदराबाद के अलावा मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दो ऐसी अन्य टीम है जो अभी तक 16वें सीजन में जीत दर्ज नहीं कर पाई है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: रिंकू सिंह के कमाल पर राशिद खान क्या बोले?

मैच का लेखा-जोखा

मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए SRH ने 55 के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो दिए।लगातार गिर रहे विकेटों के बीच राहुल त्रिपाठी ने 41 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। उनके अलावा अब्दुल समद ने 10 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाकर टीम का स्कोर 120 के पार पहुंचाया।जवाब में एलएसजी ने पॉवरप्ले में 45/2 का स्कोर बना लिया था। इसके बाद कप्तान केएल राहुल (35) और क्रुणाल पंड्या (34) ने टीम को जीत दिला दी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 08, 2023 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें