---विज्ञापन---

SA T20 league: उस दिन क्या खाया था? सूर्यकुमार यादव के सवाल पर बेबी एबी ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली: आईपीएल के अगले सीजन से पहले साउथ अफ्रीका में 10 जनवरी से SA T20 लीग की शुरुआत होने जा रही है। इसमें भारतीय फ्रेंचाइजीज के बैनर तले दुनियाभर के कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मुंबई इंडियंस वाली टीम एमआई केपटाउन की कप्तानी साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज और बेबी एबी के नाम से मशहूर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 7, 2023 20:50
Share :
Suryakumar Yadav Dewald Brevis
Suryakumar Yadav Dewald Brevis

नई दिल्ली: आईपीएल के अगले सीजन से पहले साउथ अफ्रीका में 10 जनवरी से SA T20 लीग की शुरुआत होने जा रही है। इसमें भारतीय फ्रेंचाइजीज के बैनर तले दुनियाभर के कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मुंबई इंडियंस वाली टीम एमआई केपटाउन की कप्तानी साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज और बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस करेंगे। इस लीग से पहले भारतीय स्टार सूर्यकुमार यादव और दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने हाल ही में वीडियो कॉल पर बात की। एमआई टीवी पर शेयर किए गए 10 मिनट के वीडियो में दोनों मस्ती-मजाक के मूड में दिखाई दिए। दक्षिण अफ्रीका के प्रतिभाशाली अनकैप्ड क्रिकेटर ने एक नहीं बल्कि दो बड़ी लीग में एमआई परिवार का हिस्सा बनने पर खुशी जताई।

क्या आप तिहरा शतक बना सकते हैं?

सूर्या ने CSA T20 चैलेंज गेम के दौरान 57 गेंदों पर 162 रनों की पारी खेलने के लिए युवा खिलाड़ी की सराहना की। अपने मजाकिया अंदाज में बातचीत शुरू करते हुए स्काई ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘पिछली बार मैंने आपको टी20 मैच में 50-55 गेंदों पर 160-165 रन बनाते हुए देखा था तो अब वनडे में अगर आपको 100 गेंदों के आसपास बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है, तो क्या आप तिहरा शतक बना सकते हैं? इसका जवाब देते हुए ब्रेविस ने कहा कि वह ऐसा करना पसंद करेंगे, लेकिन इसके साथ ही जोर देकर कहा कि वह परिस्थितियों का आकलन कर हर प्रारूप को अलग तरह से अपनाएंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए IND vs SL: शुभमन गिल के स्ट्रेट ड्राइव पर झूम उठी लड़कियां, दर्शकों में भर गया उत्साह, देखें Video

---विज्ञापन---

उस दिन क्या खाया था?

सूर्या ब्रेविस की 162 रन की पारी से हैरान थे। उन्होंने ब्रेविस से यह भी पूछा कि उन्होंने उस दिन क्या खाया था। जिस पर ब्रेविस ने खिलखिलाते हुए जवाब दिया, “यह मेरे लिए एक और सामान्य दिन की तरह था। यह बस हो गया। मुझे यह भी एहसास नहीं था कि मैं उस समय क्या कर रहा था। सब कुछ बस उसी क्षण हुआ, एक समय पर मैंने नॉन-स्ट्राइकर से भी कहा कि मुझे लगता है कि मैं कोशिश करूंगा और हर गेंद पर छक्का मारूंगा। मुझे नहीं पता कि यह कैसे हो गया। ये एक विशेष पारी थी। ब्रेविस ने सूर्या से कहा- मुझे कहना होगा कि आपने जो हासिल किया है वह अविश्वसनीय है, नंबर 1 टी20I बल्लेबाज होने पर बधाई।

और पढ़िए IND vs SL: सस्ते में निपट गए Ishan Kishan, Madushanka ने बाहर जाती गेंद पर कर लिया शिकार, देखें

कैसे मारते हैं नो लुक सिक्स

सूर्या ने इस पर कहा, “मैं कभी-कभी आपको कॉपी करने की कोशिश कर रहा हूं। जिस तरह से आप बल्लेबाजी करते हैं। आपको मुझे एक बात सिखानी होगी, आप नो-लुक शॉट, नो-लुक सिक्स कैसे करते हैं? मैं बस आपसे वह सीखना चाहता हूं। ब्रेविस ने इसका जवाब देते हुए कहा, “यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी, लेकिन मुझे आपसे बहुत सारे शॉट सीखने में भी खुशी होगी। मजेदार बात यह है कि नो लुक शॉट बस हो जाता है, यह अजीब है लेकिन मुझे नहीं पता कि यह बस हो जाता है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jan 07, 2023 06:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें