India vs South Africa 1st Test 3rd Day: सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। दूसरी पारी में रोहित बिना खाता खोले आउट हुए। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी कगिसो रबाडा ने ही रोहित शर्मा को आउट किया। रोहित शर्मा का लगातार बल्लेबाजी में फेल होना टीम इंडिया की अब टेंशन बढ़ा रहा है। रोहित शर्मा बार-बार रबाड़ा के सामने पुरानी गलती दोहरा रहे हैं जिसके चलते उनको अपनी विकेट गंवानी पढ़ रही है।
टेस्ट में रबाडा के सामने 7 बार आउट हुए रोहित
टेस्ट क्रिकेट में कगिसो रबाडा लगातार रोहित शर्मा के सामने काल बन रहे हैं। अभी तक रबाडा 8 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा को 7 बार आउट कर चुके हैं। सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में रबाडा ने रोहित शर्मा को 5 रन पर आउठ किया था तो वहीं दूसरी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में रबाड़ा सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अभी तक रबाडा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा को 14 बार आउट किया है। जिसमे से 7 बार टेस्ट क्रिकेट में रोहित आउट हुए हैं।
Rohit Sharma for the first time got out on Duck in the WTC History. pic.twitter.com/yAqQ8vg0D2
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 28, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका की पारी 408 रन पर समाप्त, क्या गेंदबाजी में खली मोहम्मद शमी की कमी
टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए रोहित
वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा अब टेस्ट सीरीज में फ्लॉप साबित हो रहे हैं। विश्व कप 2023 के बाद से रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने उतरे हैं। विश्व कप के बाद टीम इंडिया ने पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज खेली थी, फिर उसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ वनडे और टी20 की सीरीज खेली थी। इन सीरीज में रोहित शर्मा नहीं खेले थे। अगर भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज जीतनी है तो रोहित शर्मा को अपनी कमजोरी को दूर करके टीम के लिए शानदार पारियां खेलनी होगी।
साउथ अफ्रीका ने बनाए 408 रन
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए है। अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 185 रनों की पारी खेली। एल्गर के अलावा मार्को जानसेन ने 84 और डेविड बेडिंगहम ने 56 रन बनाए। अब सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।