India reaches semi finals of Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट टीम का पहला क्वार्टर फाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया है। इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह भी बना ली है। भारत की रैंकिंग अच्छी होने कारण मैच रद्द होने के बावजूद भारत को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया है। वहीं, विरोधी टीम मलेशिया का सफल यहीं पर समाप्त हो चुका है। अब भारत 24 सितंबर को सेमीफाइनल खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।
शेफाली वर्मा ने बनाया तूफानी 67 रन
पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला मलेशिया के बीच हांगझोऊ के पिंगफेंग कैम्पस स्टेडियम में खेला जा रहा था। मैच शुरू होने से पहले भी बारिश ने मैच में खलल डाली, इसके कारण से मैच को 20 ओवर से घटाकर 15 ओवर का करना पड़ा। मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने आते ही अपने मंसूबे साफ कर दिए। भारत ने पहले ही ओवर से मलेशियाई गेंदबाजों को दवाब में डाल दिया। भारत ने इस 15 ओवर के मैच में तूफानी 173 रन बनाया। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 67 रनों की तूफानी पारी खेली है।
ये भी पढ़ें:- IND-W vs ML-W: मलेशिया के खिलाफ पहला क्वार्टर फाइनल में भारत की आतिशबाजी, 15 ओवर में दिया 174 रनों का विशाल लक्ष्य
गेंदबाजों की धार देखने के लिए फैंस थे व्याकुल
भारतीय टीम ने मलेशिया को 174 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। इसे पार पाना मलेशिया के लिए आसान नहीं था। भारतीय फैंस बल्लेबाजी की धार देखने के बाद गेंदबाजों की धार देखने के लिए उत्साहित हो रहे थे, लेकिन इस कड़ी में बारिश ने एक बार फिर से दस्तक दे दी। मलेशिया की टीम अभी बल्लेबाजी करने के लिए उतरी ही थी। 2 गेंद के खेल में मलेशिया ने एक रन बनाए और बारिश शुरू हो गई। उम्मीद थी कि बारिश रुकने के बाद कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा, लेकिन बारिश नहीं रुकी इसके कारण से मैच को रद्द करना पड़ा और भारत बिना मुकाबला जीते सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया।
(https://eluminoustechnologies.com/)