---विज्ञापन---

PAKW vs NZW: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, पहले ही मैच में बना दिया NZ में वनडे क्रिकेट का दूसरा सर्वाधिक स्कोर

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे वनडे मुकाबले में कीवी टीम ने इतिहास रच दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 12, 2023 10:25
Share :
Pakistan Women vs New Zealand Women ist ODI Second highest score in NZ
Image Credit- Probatsman

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों की पहाड़ खड़ी कर दी है। कीवी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों पर इस कदर बरसे की रनों की अंबार लगा दी है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे क्रिकेट का न्यूजीलैंड में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। न्यूजीलैंड की ओर से एक खिलाड़ी ने शतकीय पारी खेली और 3 खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: बांग्शालादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने ऑक्शन के लिए क्यों नहीं दिया नाम, कप्तान ने खुद दिया जवाब

4 विकेट खोकर बना दिए 365 रन

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इससे पहले दोनों के बीच हुए टी20 मैचों की सीरीज पर पाकिस्तान ने अपना कब्जा जमा लिया था। पाकिस्तान ने 2-1 से टी20 मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया था। लेकिन वनडे में न्यूजीलैंड से पार पाना पाकिस्तान के लिए मुश्किल साबित हो सकता है, इसका अंदाजा पहले ही मुकाबले में हो चुका है, जब कीवी बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर के मैच में स्कोर बोर्ड पर 365 रन टांग दिए हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहले मैच में बदलना चाहते हैं किस्मत, तो Dream 11 में इन 5 खिलाड़ियों पर खेलें दांव

सुजी बेट्स ने खेली शतकीय पारी

न्यूजीलैंड की ओर से सुजी बेट्स ने शतकीय पारी खेली है। उन्होंने सिर्फ 104 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा भी 3 बल्लेबाज बर्नाडाइन बेजुइडेनहौट, अमेलिया केर और सोफी डिवाइन ने अर्धशतकीय पारी खेली है। इन चारों बल्लेबाजों के कारण न्यूजीलैंड ने ये बड़ा कारनामा कर दिखाया है। पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन फातिमा सना ने लुटाए हैं। उन्होंने 10 ओवर में 78 रन लुटाए हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Dec 12, 2023 10:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें