---विज्ञापन---

Pakistan ने जारी किया 17 खिलाड़ियों का स्क्वाड, होने वाली है 3 मैचों की Test Series

पाकिस्तान ने अगले महीने होने वाले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 29, 2023 11:23
Share :
Pakistan vs Australia 3 Match Test Series pcb announce squad
पाकिस्तान क्रिकेट टीम।

Pakistan Test Series Squad: आईसीसी विश्व कप 2023 से बुरी तरह बाहर होने के बाद पाकिस्तान की टीम में कई बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चीफ सेलेक्टर से लेकर हेड कोच तक सब बदल दिया है। बाबर आजम ने भी आलोचना होने के बाद कप्तानी छोड़ दी। ऐसे में पकिस्तान के इस 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में बाबर आजम कप्तानी करते नहीं दिखेगा। इस सीरीज में शान मसूद कप्तानी करने वाला है। ऐसे में फैंस की नजर इस बात पर जरूर होगी कि टीम में इतने सारे बदलाव करने का टीम के प्रदर्शन पर क्या प्रभाव पड़ता है।

ये भी पढ़ें:- दिग्गज खिलाड़ी ने ठुकराया BCCI का ऑफर, Team India का हेड कोच बनने से किया इनकार

14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच पहला मैच

बता दें कि अगले महीने से भारत को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह सीरीज काफी अहम होने वाला है। पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से होने वाला है। यह मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा तीसरा और आखिरी मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम 30 नवंबर को लाहौर से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाला है।

ये भी पढ़ें:- Virat Kohli ने T20 और ODI क्रिकेट से बनाई दूरी! फैंस को दिया बड़ा झटका

पीसीबी ने बदल दी पूरी टीम

विश्व कप में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। यही कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को पूरी तरह से बदलने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले 17 खिलाड़ियों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विश्व कप में पाकिस्तान टीम के हिस्सा नहीं थे, इससे साफ है कि पाकिस्तान ने अपनी गलती से सबक लेते हुए अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अभी से अपनी कमर कस ली है। अब यह देखने वाली बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के कौन से 11 खिलाड़ी मैदान पर खेलते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:- Team India: भारत के हेड कोच पर बड़ा अपडेट, BCCI ने दिग्गज खिलाड़ी को दिया ऑफर

पाकिस्तान टीम का स्क्वाड

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Nov 29, 2023 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें