नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। शुक्रवार को इमरान खान को थोड़ी राहत भी मिली। उन्हें एंटी-टेररिज्म कोर्ट से जमानत मिल गई। लाहौर की आतंकरोधी अदालत ने इमरान खान को 2 जून तक अग्रिम जमानत दे दी है। इमरान को 9 मई को अल-कादिर ट्रस्ट घोटाले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद जमकर बवाल हुआ था। अब खबर है कि जिला नगर निगम (डीएमसी) पूर्वी ने कराची के गुलशन-ए-इकबाल में इमरान खान के नाम पर चल रहे क्रिकेट मैदान को सील कर दिया है।
सार्वजनिक पार्क पर बना दिया था क्रिकेट ग्राउंड
शानदार सुविधाओं से लबरेज क्रिकेट ग्राउंड को पूर्व पीटीआई सांसद आलमगीर खान ने MNA फंड से बनाया था। इसे अवैध वाणिज्यिक गतिविधियों का हवाला देते हुए सील कर दिया गया है। पूर्व पीटीआई एमएनए ने अपनी पार्टी के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के नाम पर खेल सुविधा का नाम रखा था। रिपोर्टों के अनुसार, यह वास्तव में एक सार्वजनिक पार्क था जहां आस-पास के निवासी अपने परिवारों के साथ आया करते थे।
मैदान के नेम बोर्ड को तोड़ दिया गया
डीएमसी ईस्ट को निवासियों से शिकायतें मिलीं कि जमीन का इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया गया था। स्थानीय सरकारी निकाय ने आज जमीन प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की और मैदान को सील कर दिया। डीएमसी के एक प्रवक्ता के अनुसार, मैदान का नाम भी जिला परिषद द्वारा अप्रूव नहीं किया गया था। मैदान के नेम बोर्ड को तोड़ दिया गया और डीएमसी ईस्ट ने मैदान को अपने कब्जे में ले लिया। स्थानीय अधिकारियों द्वारा मैदान का कार्यभार संभालने के बाद आम जनता को मुफ्त प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।