NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Sri Lanka) के बीच दूसरे टेस्ट में धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपना जलवा दिखाया। विलियमसन ने पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया। जिससे दूसरे टेस्ट में कीवी टीम की पकड़ मजबूत नजर आ रही है।
विलियमसन का 6वां दोहरा शतक
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का यह टेस्ट में 6वां दोहरा शतक है। उन्होंने 296 गेंदों में 215 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान विलियमसन ने 23 शानदार चौके और 2 जबरदस्त छक्के लगाए। विलियमसन ने अपना दोहरा शतक भी चौका लगाकर पूरा किया। विलियमसन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका पर पकड़ मजबूत कर ली है।
और पढ़िए –IPL 2023: RCB के साथ जुड़ा धाकड़ ऑलराउंडर, टीम इंडिया के खिलाफ मचाया था धमाल
New Zealand declare after piling on a mountain of runs on Day 2 👊
---विज्ञापन---Watch #NZvSL live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺#WTC23 | 📝: https://t.co/6AWsAQ7CTM pic.twitter.com/TNJm7VqGd4
— ICC (@ICC) March 18, 2023
हेनरी निकोल्स ने भी बनाया दोहरा शतक
केन विलियमसन के साथ हेनरी निकोल्स ने भी अपने करियर का पहला दोहरा शतक बनाया। निकोल्स ने 240 गेंदों में 200 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 शानदार चौके और 4 जबरदस्त छक्के लगाए। निकोल्स और विलियमसन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड अब दूसरे टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर है।
https://twitter.com/sparknzsport/status/1636930393835454464?s=20
और पढ़िए –केएल राहुल या केएस भरत में से किसे मिलना चाहिए WTC में मौका, रवि शास्त्री ने चुना यह नाम
न्यूजीलैंड ने बनाए 540 रन
न्यूजीलैंड ने 580 रनों पर पहली पारी घोषित कर दी। कीवी टीम की तरफ से केन विलियमसन ने 215 और हेनरी निकोल्स ने 200 रनों की पारी खेली। वहीं श्रीलंका के पहली पारी में 26 रन पर दो विकेट गिर चुके हैं। फिलहाल श्रीलंका न्यूजीलैंड से 554 रन पीछे हैं। लंका की तरफ से दिमुथ करुणारत्ने 16 और प्रबथ जयसूर्या 4 रन बनाकर क्रीच पर हैं। ऐसे में श्रीलंका के बल्लेबाजों को कल संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें