---विज्ञापन---

Cricket History: ये पांच दिग्गज, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 1 ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का बनाया है कीर्तिमान, इनमें एक है बॉलर

Cricket History: टी-20 क्रिकेट आने के बाद बल्लेबाज तेजी से रन बनाने लगे हैं, जिसका असर टी-20 के अलावा टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भी दिखा है। अब वनडे और टेस्ट में भी बल्लेबाज तेजी से रन बनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में एक ओवर में सबसे […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 20, 2023 11:27
Share :
Cricket History top 5 cricketers who scored most runs in an over
Cricket History top 5 cricketers who scored most runs in an over

Cricket History: टी-20 क्रिकेट आने के बाद बल्लेबाज तेजी से रन बनाने लगे हैं, जिसका असर टी-20 के अलावा टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भी दिखा है। अब वनडे और टेस्ट में भी बल्लेबाज तेजी से रन बनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन किन बल्लेबाजों ने बनाए हैं, यह कारनामा विश्व के पांच बल्लेबाजों ने किया है, जिनमें दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। खास बात यह है कि इन पांच खिलाड़ियों में 4 बल्लेबाज हैं, लेकिन एक गेंदबाज भी है, जिनके नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं।

1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, टी-20 और वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा करने वाले बल्लेबाजों में युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हर्शल गिब्स, जसकरन मल्होत्रा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में ज्यादातर लोग बुमराह का नाम सुनकर चौंक जाते हैं, क्योंकि बुमराह टीम इंडिया के तेज बॉलर हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बुमराह के नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं।

और पढ़िए –केएल राहुल या केएस भरत में से किसे मिलना चाहिए WTC में मौका, रवि शास्त्री ने चुना यह नाम

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे 35 रन

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच 2022 में हुए टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन निकाले। इस तरह स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए। वहीं बुमराह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

और पढ़िए –IPL 2023: RCB के साथ जुड़ा धाकड़ ऑलराउंडर, टीम इंडिया के खिलाफ मचाया था धमाल

बुमराह ने ये अनोखा कारनामा किया और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रॉयन लारा के पास था। उन्होंने एक ओवर में 28 रन जुटाए थे। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाद स्टुअर्ट ब्रॉड एक ओवर में 35 रन बनाए थे। बुमराह ने ब्रॉड को 4 चौके और 2 छक्के लगाए थे। दरअसल, इस ओवर में बुमराह के बल्ले से 29 आए, जबकि 6 रन अतिरिक्त के मिले थे।

वनडे में एक 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन

Herschelle Gibbs-Jaskaran Malhotra

Herschelle Gibbs-Jaskaran Malhotra

और पढ़िए –WPL 2023: मुंबई से भिड़ेगी यूपी, प्लेऑफ के लिए UP को जीत जरूरी, जानें संभावित प्लेइंग-11

हर्सल गिब्स-जसकरन मल्होत्रा

वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स और अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज जसकरन मल्होत्रा के नाम है। हर्शल गिब्स ने 2007 के वनडे विश्वकप में नीदरलैंड्स के डैन वैन बंज की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे।

इसी तरह अमेरिका और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेले गए मैच में जसकरन मल्होत्रा ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए. जसकरन वनडे क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इस तरह इन दोनों खिलाड़ियों ने एक ओवर में 36 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।

टी-20 में एक 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन

Yuvraj Singh-Kieron Pollard

Yuvraj Singh-Kieron Pollard

और पढ़िए –NZ vs SL: Kane Williamson ने लगाई श्रीलंका की क्लास, इस अंदाज में पूरा किया दोहरा शतक, देखें Video

युवराज सिंह और कीरोन पोलार्ड

वनडे की तरह टी -20 क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड के नाम है, युवराज सिंह ने 2007 के टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टु्अर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर 36 रन बनाए थे।

जबकि कीरोन पोलार्ड ने 2021 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज अकीला धनंजय के तीसरे ओवर में 6 गेंदों में लगातार 6 छक्के लगाकर एक ओवर में 36 रन जुटा लिए थे। इस तरह इन दोनों खिलाड़ियों के नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं।

और पढ़िए –WPL 2023: बेंगलुरु और गुजरात में होगा जबरदस्त मुकाबला, प्लेऑफ के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी

ब्रॉड टेस्ट और टी-20 के सबसे महंगे बॉलर

खास बात यह है कि इस लिस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम दो बार आया है। क्योंकि उनके नाम भी एक अनोखा रिकॉर्ड हैं। ब्रॉड ऐसे बॉलर हैं जिन्होंने टेस्ट और टी-20 में सबसे ज्यादा रन खर्च किए हैं। दोनों ही बार उनको भारतीय बल्लेबाजों ने टारगेट किया है। ब्रॉड के एक ओवर में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन जसप्रीत बुमराह ने बनाए हैं, तो वहीं टी-20 में उनकी 6 गेंदों पर युवराज सिंह ने 6 छक्के लगाए थे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 18, 2023 01:38 PM
संबंधित खबरें