T20 World Cup: पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर पाकिस्तान टीम को बधाई दी। लेकिन उन्होंने अपने इस ट्ववीट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बजाए जल्दबाजी में
अपनी पार्टी पीटीआई के सदस्य बाबर अवान का नाम लिख दिया।
All The credit goes to Babar awan. 😂😂😂😂 pic.twitter.com/SJGldKu8Fw
---विज्ञापन---— ටʍąìɾ ⱮąӀìҟ🇵🇰🇵🇸 (@ommair3malik) November 9, 2022
बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर लोगों ने पूर्व पीमए को जमकर ट्रोल किया। इसके बाद इमरान को जब अहसास हुआ तो उन्होंने आखिरकार वह ट्वीट डिलीट कर दूसरा ट्वीट किया। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने अपनी गलती सुधारी और इस बार इस बार सही नाम लिखा “बाबर आजम और टीम को शानदार जीत के लिए बधाई।” लेकिन तब तक बड़ी संख्या में लोग उनके पुराने ट़्वीट कर स्क्रीन शॉट ले चुके थे।
Congratulations to Babar Azam and the team for a great win.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 9, 2022
अभी पढ़ें – IND vs ENG:’मैं तो ऋषभ पंत’…Pant vs DK डिबेट पर रवि शास्त्री ने दिया कट टू कट जवाब
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे पाकिस्तान की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें