World Cup 2023 Points Table: आईसीसी विश्व कप में रोमांच बढ़ता जा रहा है। पिछले 3 दिनों में 2 बड़ा उलटफेर देखने को मिल गया है। उलटफेर ने फैंस को इस कदर रोमांचित किया है कि अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि किस मुकाबले को कौन अपने नाम कर ले। आईसीसी विश्व कप के 15वें मुकाबले में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर एक और उलटफेर को अंजाम दे दिया है। नीदरलैंड की जीत से प्वाइंट्स टेबल का सारा गणित ही बदल दिया है। इससे भारत को भी काफी फायदा मिला है।
नीदरलैंड ने अफ्रीका को फंसाया
नीदरलैंड की जीत भारत के लिए तोहफा साबित हुआ है। साउथ अफ्रीका की हार की वजह से भारत अभी भी प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर विराजमान है। इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट भारत से भी बेहतर था, ऐसे में अगर अफ्रीका इस मैच को अपने नाम करती, तो भारत का नंबर वन से पत्ता कट जाता। लेकिन नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत का पोजिशन बरकरार रख दिया है। वहीं, न्यूजीलैंड अभी भी दूसरे पायदान पर है। इसके बाद साउथ अफ्रीका अभी भी अपने तीसरे पोजिशन पर ही विराज है, जबकि चौथे स्थान पर पाकिस्तान की टीम है।
ये भी पढ़ें:- Shoaib Malik से तलाक की अफवाह के बीच सानिया मिर्जा का पोस्ट, ‘…मैं चुप हूं, मेरा काम हो गया’
ताश के पत्तों की तरह बिखड़ी अफ्रीकी बल्लेबाजी
बता दें कि साउथ अफ्रीकी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी के लिए आई नीदरलैंड की टीम बारिश के कारण 43 ओवर के हुए मुकाबले में अफ्रीका के सामने 246 रनों काी लक्ष्य रखा। नीदरलैंड की ओर से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 78 रनों की कप्तानी पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही। अफ्रीका के सभी बल्लेबाज नीदरलैंड की गेंदबाजी के सामने ढ़ेर हो गए और मुकाबले को 38 रन से गंवा दिया।