NED vs SL: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है। क्वालिफायर में पहला मुकाबला हारने के बाद श्रीलंका ने शानदार वापसी की है। आज उसने नीदरलैंड को 16 रनों से मात दी। इस जीत के साथ श्रीलंका के सुपर-12 में प्रवेश करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड 146 रन बना सकी और 16 रनों से मैच गंवा दिया।
श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस 44 गेंदों में 179.54 के स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के भी जमाए। मेंडिस के अलावा असालंका ने भी 31 रनों का योगदान दिया। वहीं वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
Sri Lanka beat Netherlands by 16 runs to seal their qualification to the Super 12 stage 👏#T20WorldCup | #NEDvSL | 📝 https://t.co/mBr5xrkvMw pic.twitter.com/3R4EdIo7cV
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) October 20, 2022
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले विक्रम जीत सिंह का विकेट गिरा फिर विकेटों की झड़ी लग गई। हालांकि एक छोर पर खड़े मैक्स ओ’डॉड ने अकेले किला लड़ाया। उन्होंने 71 रन बनाए, लेकिन वह मैच नहीं जिता पाए, क्योंकि उन्हें शेष बल्लेबाजों से साथ नहीं मिला।
श्रीलंका सुपर-12 में पहुंचा
रोमांचक मैच में नीदरलैंड को 16 रन से हराने के साथ ही श्रीलंका ने के ग्रुप-ए में चार अंक हो गए हैं और वह सुपर-12 में पहुंच गया है। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि श्रीलंका सुपर-12 में किस ग्रुप में जाएगा।
किस ग्रुप में जाएगा श्रीलंका
समीकरणों पर नजर डालें तो अगर नामीबिया की टीम यूएई के खिलाफ मैच में बड़े अंतर से जीत जाती है तो लंकाई टीम भारत के ग्रुप-2 में जाएगी। वहीं, अगर नामीबिया हारती है या कम रनों के अंतर से जीतती है तो श्रीलंका शीर्ष पर रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप-1 में जाएगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By