Shami Dreams of Playing World Cup: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था। शमी को चोटिल होने के कारण टीम से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज होने वाली है। इस सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होने वाला है। मोहम्मद शमी को इस सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है, शमी अभी भी चोटिल हैं, शायद इसी कारण से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन एक सवाल यह भी है कि अगर शमी फिट होते, तो क्या उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिलता।
टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर पीएम मोदी तक, देखिये देश के स्टार गेंदबाज़ @MdShami11 का Super Exclusive इंटरव्यू @VibhuBhola के साथ
---विज्ञापन---◆ पूरा इंटरव्यू यहाँ देखें: https://t.co/e5sXpLI1dw
◆ News 24 Sports के साथ ट्विटर पर जुड़ें: @news24sportss#ArjunaAward #MohammadShami | Mohammed… pic.twitter.com/RrRgbG3FG6
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) January 9, 2024
ये भी पढ़ें:- क्या Mohammed Shami भी बनना चाहते हैं कप्तान? गेंदबाज ने बताई अपनी इच्छा
विश्व कप खेलने के सवाल पर शमी का जवाब
इसकी कम संभावना है कि शमी को टी20 विश्व कप में खेलने का मौका मिले। इसका कारण शमी की आयु है। टी20 का खेल युवाओं का और विस्फोटक खिलाड़ियों का होता है, ऐसे में शमी को टी20 विश्व कप में खेलने का मौका मिलता है, या फिर नहीं यह देखने वाली बात होगी। इससे पहले शमी ने टी20 विश्व कप खेलने पर बड़ा बयान दे दिया है। शमी को कल यानी 9 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया है। इस कड़ी में जब शमी से टी20 विश्व खेलने की इच्छा के बारे में पूछा गया, इस पर उन्होंने कहा कि टी20 विश्व तो मेरे सपने में आता है।
महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया
Congratulations @MdShami11 #MohammadShami #ArjunaAward pic.twitter.com/Ro2d7U7a8s— Salman Pratapgarhi (@OfficeOfSalman) January 9, 2024
ये भी पढ़ें:- नई Test Team का हुआ ऐलान, कई खिलाड़ियों का कटा पत्ता, देखें Playing 11
‘मोहम्मद शमी के सपने में आता है विश्व कप’- शमी
शमी ने इस सवाल का जवाब देते हुए मोहम्मद शमी कहा कि हर किसी का विश्व कप खेलने का सपना होता है। मैं जब भी सोता हूं मुझे भी सपना आता है कि मैं टी20 विश्व कप खेल रहा हूं। मैं चाहूंगा कि मैं टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहूं। इससे साफ है कि शमी की बहुत इच्छा है कि वह भी टी20 विश्व कप खेले। उन्होंने इसकी इच्छा भी जताई है। अब बीसीसीआई उन्हें खिलाते हैं या फिर नहीं यह देखने वाली बात होगी। बता दें कि शमी को आईसीसी विश्व कप 2023 में हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किया गया था। शमी ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया और सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।