---विज्ञापन---

Exclusive Interview: क्या मोहम्मद शमी भी बनना चाहते हैं कप्तान? गेंदबाज ने बताई अपनी इच्छा

Mohammad Shami Statement on Captain: मोहम्मद शमी ने टीम के कप्तान बनने की ख्वाहिश पर जवाब दिया है। चलिए आपको बताते हैं क्या शमी भी कप्तान बनना चाहते हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 10, 2024 13:34
Share :
Does Mohammed Shami want to become captain Read What He Said
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, Image Credit- News 24

Does Mohammed Shami want to become captain: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम से बाहर हैं। विश्व कप के दौरान ही शमी को चोट लगी थी, इसके बाद से ही शमी किसी भी सीरीज के हिस्सा नहीं रहे हैं। बीते दिन शमी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया है। इस दौरान शमी ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे कई सवाल किए गए। न्यूज 24 से बात करते हुए शमी ने कई बातों का खुलासा किया है। इस दौरान जब शमी से पूछा गया कि क्या उनका मन भी कप्तान बनने का करता है, इस पर शमी ने जो कहा वह चौंकाने वाली बात है।

ये भी पढ़ें:- नई Test Team का हुआ ऐलान, कई खिलाड़ियों का कटा पत्ता, देखें Playing 11

‘युवा कप्तान को भी समझना चाहिए’

मोहम्मद शमी से पहले तो पूछा गया कि जब टीम का कप्तान किसी युवा खिलाड़ी को बनाया जाता है, तो उन्हें कैसा लगता है। क्या शमी को इस बात का दुख होता है कि युवा खिलाड़ी होकर आपको ही आदेश दे रहा है। इस पर शमी ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं होता है, मुझे जो जिम्मेदारी दी जाती है मैं कोशिश करता हूं कि उससे अच्छी तरह निभा सकूं। उन्होंने आगे कहा कि युवा कप्तान को भी यह बात समझना चाहिए कि मैं एक सीनियर खिलाड़ी हूं, तो मैं अपनी जिम्मेदारी समझ रहा हूं। इसके बाद शमी से पूछा गया कि क्या आपका भी कप्तान बनने का मन करता है।

ये भी पढ़ें:- हरमनप्रीत कौर बनीं टीम इंडिया के लिए सिरदर्द, पिछले 5 मैचों का प्रदर्शन देख पीट लेंगे माथा

‘क्या कप्तान बनना चाहते हैं शमी’

कप्तान बनने के सवाल पर शमी ने कहा कि जब अभी तक कप्तानी नहीं मिली, तो अब क्या उम्मीद रखूं। इससे साफ है कि शमी को कप्तानी नहीं मिलने से थोड़ा दुख तो हुआ है, बीते समय शमी इस बात की आशा कर रहे होंगे कि उसे भी आईपीएल में हो या फिर किसी और फॉर्मेट में कप्तानी मिले, लेकिन उन्हें अभी तक कप्तान बनने का मौका नहीं मिला है। शमी ने आगे कहा कि अब मुझे इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है, कप्तानी मिले या फिर बतौर गेंदबाज खेलूं। मुझे बस अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभानी आती है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Jan 10, 2024 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें