---विज्ञापन---

World Cup 2023: महज 12 गेंद और फंस गई न्यूजीलैंड टीम, रोहित शर्मा ने ऐसे रचा चक्रव्यूह

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने ऐसी चाल चली की पूरी कीवी चारों खाने चित हो गई।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 16, 2023 10:08
Share :
kuldeep yadav game changer over rohit sharma icc odi world cup 2023
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ। इस हाई स्कोरिंग मैच को टीम इंडिया ने 70 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस रोमांचक मैच में वैसे तो टीम इंडिया शुरुआत से ही काफी मजबूत स्थिति में थी लेकिन दूसरी पारी में जब डेरियल मिचेल और ग्लेन फ्लिप्स बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था यह मैच टीम इंडिया के हाथों से निकल सकता है। लेकिन तभी रोहित शर्मा ने ऐसा चक्रव्यूह रचा की मैच एकतरफा भारत की झोली में आ गया।

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी आखिर क्यों पहनते है काली जर्सी? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

---विज्ञापन---

रोहित ने चली शानदार चाल

एक समय मैच में कीवी टीम को 60 गेंदों पर 132 रन जीत के लिए चाहिए थे और क्रीज पर सेट बल्लेबाज मिचेल और दूसरे छोर पर ग्लेन फ्लिप्स थे। 40वां ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला जो काफी महंगा साबित हुआ इस ओवर में सिराज ने 20 रन खर्च किए। जिसके बाद लगने लगा की कीवी टीम को लक्ष्य तक पहुंचने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। फिर रोहित ने कुलदीप यादव को 41वां ओवर थमाया और इस ओवर में कुलदीप ने महज दो रन ही खर्च किए।

इस ओवर में कुलदीप ने 4 डॉट गेंद डाली जिससे कीवी टीम और दबाव में आ गई। इसके बाद फिर कप्तान रोहित ने 44वें ओवर में कुलदीप को गेंद थमाई और इस ओवर में कुलदीप ने महज 6 रन देकर एक विकेट भी अपने नाम किया और कीवी टीम को जीत से काफी दूर कर दिया। कुलदीप के इन दो ओवरों ने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया।

विश्व कप 2023 से बाहर हुई कीवी टीम

बता दें, सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के हाथों हारकर न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप 2023 से बाहर हो गई है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए थे जिसके जवाब में पूरी कीवी टीम 327 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इस मैच में भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट अपने नाम किए।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 16, 2023 10:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें