ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ। इस हाई स्कोरिंग मैच को टीम इंडिया ने 70 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस रोमांचक मैच में वैसे तो टीम इंडिया शुरुआत से ही काफी मजबूत स्थिति में थी लेकिन दूसरी पारी में जब डेरियल मिचेल और ग्लेन फ्लिप्स बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था यह मैच टीम इंडिया के हाथों से निकल सकता है। लेकिन तभी रोहित शर्मा ने ऐसा चक्रव्यूह रचा की मैच एकतरफा भारत की झोली में आ गया।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी आखिर क्यों पहनते है काली जर्सी? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
रोहित ने चली शानदार चाल
एक समय मैच में कीवी टीम को 60 गेंदों पर 132 रन जीत के लिए चाहिए थे और क्रीज पर सेट बल्लेबाज मिचेल और दूसरे छोर पर ग्लेन फ्लिप्स थे। 40वां ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला जो काफी महंगा साबित हुआ इस ओवर में सिराज ने 20 रन खर्च किए। जिसके बाद लगने लगा की कीवी टीम को लक्ष्य तक पहुंचने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। फिर रोहित ने कुलदीप यादव को 41वां ओवर थमाया और इस ओवर में कुलदीप ने महज दो रन ही खर्च किए।
1983 ➡️ 2011 ➡️ 2023❓
---विज्ञापन---India are into the #CWC23 Final 🎉 pic.twitter.com/5fYj7kyvy9
— ICC (@ICC) November 15, 2023
इस ओवर में कुलदीप ने 4 डॉट गेंद डाली जिससे कीवी टीम और दबाव में आ गई। इसके बाद फिर कप्तान रोहित ने 44वें ओवर में कुलदीप को गेंद थमाई और इस ओवर में कुलदीप ने महज 6 रन देकर एक विकेट भी अपने नाम किया और कीवी टीम को जीत से काफी दूर कर दिया। कुलदीप के इन दो ओवरों ने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया।
A scintillating seven-wicket haul from Mohammed Shami bowled India into the finals of the #CWC23 🔥
He wins the @aramco #POTM for his effort.#CWC23 | #INDvNZ pic.twitter.com/uh3SOwSnqY
— ICC (@ICC) November 15, 2023
विश्व कप 2023 से बाहर हुई कीवी टीम
बता दें, सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के हाथों हारकर न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप 2023 से बाहर हो गई है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए थे जिसके जवाब में पूरी कीवी टीम 327 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इस मैच में भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट अपने नाम किए।