---विज्ञापन---

Ind vs ban: दोहरा शतक ठोक मैदान पर दौड़े किशन, विराट ने यूं लगाया गले, देखें दोनों का डांस

ishaan kishan double century: बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन का तूफान आया और उन्होंने वनडे में पहला दोहरा शतक लगा दिया, शतक लगाने के बाद किशन बेहद खुश नजर आए, जबकि दूसरी तरफ खड़े कोहल भी शतक लगने के बाद उछल पड़े उन्होंने किशन के दोहरे शतक का जश्न मैदान पर ही नाचकर मनाया। कोहली-किशन […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 10, 2022 17:09
Share :
ishaan kishan virat kohli dance
ishaan kishan virat kohli dance

ishaan kishan double century: बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन का तूफान आया और उन्होंने वनडे में पहला दोहरा शतक लगा दिया, शतक लगाने के बाद किशन बेहद खुश नजर आए, जबकि दूसरी तरफ खड़े कोहल भी शतक लगने के बाद उछल पड़े उन्होंने किशन के दोहरे शतक का जश्न मैदान पर ही नाचकर मनाया।

कोहली-किशन ने किया डांस

जैसे ही ईशान किशन ने अपना दोहरा शतक पूरा किया तो पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली दौड़कर ईशान किशन के पास पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया. इस दौरान किशन ने भी मैदान पर दौड़ लगा दी। विराट कोहली ने भांगड़ा स्टाइल में डांस करते हुए किशन के शतक का जश्न मनाया, जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएIND vs BAN: 10 छक्के. 24 चौके.. बांग्लादेश में आया Ishan Kishan का तूफान, दोहरा शतक जड़ तोड़ दिए कई रिकॉर्डस, देखें

https://twitter.com/Sudarsh78203112/status/1601499274621386755?s=20&t=8J7feU7TGAq4pwWBmU27RA

---विज्ञापन---
और पढ़िए IND vs BAN: ‘भूखे शेरों जैसा शिकार’, टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 410 का टारगेट, विराट-ईशान ने गेंदबाजों को लूटा

सबसे तेज वनडे दोहरा शतक

ईशान किशन सबसे तेज वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने महज 126 गेंदों में 200 रन की पारी खेली, हालांकि किशन 210 रन बनाने के बाद आउट हो गए हैं, उन्होंने अपनी पारी में 24 चौके और 10 शानदार छक्के जमाए, किशन ने इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 10, 2022 02:36 PM
संबंधित खबरें