---विज्ञापन---

युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल करियर हो गया समाप्त? बोर्ड की बेरुखी तो यही कह रही

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चहल को टीम में शामिल नहीं किए जाने से देश के पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी काफी हैरान हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 22, 2023 16:08
Share :
Yuzvendra Chahals Team Inida BCCI IND vs AUS
Yuzvendra Chahal

नई दिल्ली. भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई मुकाबलों में उम्दा गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई है, लेकिन लगता है अब उनका इंटरनेशनल करियर समाप्त हो गया है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं, यह उनके प्रति बोर्ड के बेरुखी से नजर आ रही है। पहले 33 वर्षीय लेग स्पिनर को वर्ल्ड कप 2023 के लिए नजरअंदाज किया गया। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय बेड़े में शामिल नहीं किया गया है।

पूर्व क्रिकेटर ने जताई हैरानी:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चहल को टीम में शामिल नहीं किए जाने से देश के पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी काफी हैरान हैं। उन्होंने अनुभवी स्पिनर की अनदेखी पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चहल को भारतीय टीम में शामिल नहीं करने का मतलब यह निकाला जाए कि चयनकर्ता अब उनसे आगे की सोच रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर का छलका दर्द, बयान सुन आंखें हो जाएंगी नम

पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘रवि बिश्नोई टीम में शामिल हैं, जबकि चहल नहीं हैं। मेरे लिए यह काफी हैरानी भरा है। आपने उनसे मुंह फेर लिया है। आपने ना तो उन्हें वनडे में खिलाया और ना ही उनका नाम टी20 के लिए सोच रहे हैं। क्या अब वह पहले जितना प्रभावी नहीं रहे?’

युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

बात करें चहल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो खबर लिखे जाने तक उन्होंने देश के लिए कुल 152 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 148 पारियों में 217 सफलता हाथ लगी हैं। चहल के नाम वनडे में 121 और टी20 में 96 सफलता दर्ज है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 22, 2023 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें