---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2025: जिससे डरने लगे थे गेंदबाज, उसका बल्ला हुआ खामोश, टीम के लिए बन गया ‘सिरदर्द’

Abhishek Sharma Flop in IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार बल्लेबाजी से ना सिर्फ अपनी अलग पहचान बनाई थी बल्कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी किया, लेकिन इस सीजन यह खिलाड़ी बार-बार फ्लॉप होकर अपनी टीम SRH के लिए सिरदर्द बन चुका है.

Author Bhoopendra Rai Updated: Apr 4, 2025 12:09
Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma Flop in IPL 2025: क्रिकेट में फॉर्म बड़ा मायने रखता है. अगर किसी भी खिलाड़ी के साथ फॉर्म नहीं तो उसे ‘हीरो’ से ‘विलेन’ बनने में देर नहीं लगती. अब अभिषेक शर्मा को ही ले लीजिए. पिछले सीजन बल्ले से गदर काटने वाला यह युवा ओपनर इस सीजन रनों के लिए एक तरह से तरस गया है. पहले 4 मैचों में बार-बार फ्लॉप होने के चलते वो अब अपनी टीम SRH के लिए ही सिरदर्द साबित हो रहे हैं.

अभिषेक शर्मा का IPL 2025 में प्रदर्शन कैसा रहा?

पहला मैच मैच RR के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने 11 गेंदों में 24 रन बनाए थे. यही वो पारी थी जब उन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया, इसके बाद हुए तीन मैचों में वो 6, 1, 2 रन ही बना सके. यह आंकड़े बता रहे हैं कि अभिषेक अपने रंग में नहीं है.

---विज्ञापन---

आईपीएल 2024 में कैसा था अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन?

IPL 2024 में अभिषेक ने भौकाल काट रखा था. उन्होंने एक से बढ़कर एक पारियां खेली थीं. वो क्रीज पर आते ही चौके-छक्कों की बारिश कर रहे थे. उन्होंने 16 मैचों में 484 रन बनाए थे. उनके बल्ले से 36 चौके और 42 छक्के निकले थे. उनका औसत 32 जबकि स्ट्राइक रेट 204 का रहा था.

अभिषेक शर्मा की ताकत क्या है, इस बार फ्लॉप क्यों हो रहे?

अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी ही उनकी ताकत है. उनका बैट फ्लो बहुत बढ़िया है. अगर उन्हें तेज गेंदबाजी मिलती है तो वो बढ़िया टाइमिंग करते हैं. स्पिन के खिलाड़ी भी उनका बल्ला तेजी से चलता है. उनकी खासियत ये है कि एक बार क्रीज पर जमने के बाद वो काफी बड़ी पारियां खेलते हैं, लेकिन इस बार वो फॉर्म में नहीं हैं. स्लो गेंदबाजों पर वो बार-बार आउट हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जीत के बाद KKR की पोस्ट पर मचा बवाल? ट्रैविस हेड को ऐसे किया ट्रोल

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Apr 04, 2025 12:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें