---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2024: विराट कोहली खेलेंगे अपना 17वां आईपीएल, हर्षल पटेल समेत बड़े खिलाड़ी रिलीज..देखे स्क्वॉड

IPL 2024 Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अपने फाइनल स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली अपना 17वां आईपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Nov 26, 2023 18:23
IPL 2024 Auction All 10 Franchises Purse Amount After Release Retention RCB CSK KKR MI GT SRH DC LSG PBKS RR
IPL 2024 Auction All 10 Franchises Purse Amount After Release Retention

IPL 2024 Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अपने फाइनल स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली अपना 17वां आईपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे। इस बार बैंगलोर ने अपने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इन 11 खिलाड़ियों में कई बड़े नाम है जो बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन फिर भी इस बार टीम ने इनको रिलीज कर दिया है।

बैंगलोर ने 11 खिलाड़ियों को किया रिलीज

इस बार आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले अपने फाइनल स्क्वॉड का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है। दरअसल आरसीबी ने इस बार वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। ये दोनों आरसीबी के लिए मैच विनर खिलाड़ी साबित हुआ करते थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को किया रिलीज, सैम करन पर लिया बड़ा फैसला; देखें PBKS की पूरी लिस्ट

Whtasapp Channel Logo Template (3)

रिलीज खिलाड़ी: हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, फिन एलन, ब्रेसवेल, डेविड विली, पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्ध कौल और केदार जाधव।

बैंगलोर ने 18 खिलाड़ी किए रिटेन

आरसीबी ने विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस जैसे बड़े खिलाड़ियो को एक बार फिर से रिटेन किया है। हालांकि आरसीबी ने अपने फाइनल स्क्वॉड की घोषणा करके सभी को चौंका दिया है। क्योंकि टीम ने जोश हेजलवुड जैसे बड़े गेंदबाज को भी रिलीज कर दिया है।

रिटेन खिलाड़ी: विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सेवल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयेश, विल जेक्स, महीपाल लामोर, करण शर्मा, मनोज बांगड़े, मयंक डागर, आकाश दीप, विजय कुमार, सिराज, रीश टॉप्ले, हिमांशु, राजन।

 

 

First published on: Nov 26, 2023 06:03 PM

संबंधित खबरें