---विज्ञापन---

IPL 2023, PBKS vs RR: गुवाहाटी में पहली बार होगा आईपीएल मैच, जानें पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद

IPL 2023, PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बुधवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में किया जाएगा। मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी और टॉस 7 बजे होगा। मैच से पहले पिच का मिजाज जान लेना बेहद […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 5, 2023 11:40
Share :
IPL 2023, DC vs RR: Guwahati Pitch report

IPL 2023, PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बुधवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में किया जाएगा। मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी और टॉस 7 बजे होगा। मैच से पहले पिच का मिजाज जान लेना बेहद जरूरी है।

Guwahati Live Pitch report: कैसी है गुवाहाटी की पिच ?

पंजाब और राजस्थान के बीच खेले जाने वाला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह कि गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आईपीएल मुकाबला खेला जाएगा। इस स्टेडियम का उद्घाटन 2012 में हुआ था।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: इस बार रोहित से ज्यादा बेहतर खेलेंगे विराट कोहली? इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

गुवाहाटी की पिच बल्लेबाजों को सपोर्ट करती है। इस पिच पर खूब रन बनते हैं। वहीं गेंदबाजों को अच्छी उछाल भी मिलती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए इस पिच पर औसत स्कोर 170 है।

दूसरी पारी में पिच धीमी हो सकती है जिसकी वजह से चेज करनी वाली टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस स्टेडियम में 4 T20 मुकाबले खेले गए है उनमें से 2 पहले बल्लेबाजी करते हुए और 2 दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023 DC vs GT: Alzarri Joseph ने वॉर्नर को मारा बोल्ड, Rilee Rossouw का पकड़ा कैच, देखें Video

दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी दोनों टीमें

दोनों ही टीमें अपना- पहला-पहला मुकाबला जीत चुकी हैं, ऐसे में यह मैच जीतकर दोनों टीमें अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेंगी। पंजाब ने पहले मैच में केकेआर को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 7 रन से हराया था। राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 72 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी।मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं वहीं पंजाब की कमान शिखर धवन के हाथों में है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 05, 2023 10:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें