IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे इस सीजन अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। इस गेंदबाज को लेकर अब भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी बात कही है। उन्होंने इस गेंदबाजी की जमकर तारीफ भी की।
सुनील गावस्कर ने तुषार की तारीफ में कही बड़ी बात
सुनील गावस्कर ने की तुषार देशपांडे की खूब तारीफ की है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि तुषार देशपांडे CSK के लिए डेथ ओवर्स और दबाव की स्थिति में गेंदबाजी करने की चुनौती स्वीकार करने वाले गेंदबाज बनते जा रहे हैं। वह टीम के लिए महत्वपूर्ण समय पर विकेट लेते रहते हैं, छक्का खाने के बाद भी घबराते नहीं हैं। इस साल उनकी बॉडी लैंग्वेज सकारात्मक दिख रही है।’
और पढ़िए – IPL 2023: Dhoni के बाद कौन होगा CSK का कप्तान? वसीम अकरम ने लिया इस स्टार खिलाड़ी का नाम
इस सीजन क्या नया कर रहे हैं तुषार देशपांडे
चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं। दीपक चाहर की गैरमौजूदगी में तुषार देशपांडे सीएसके के अहम बॉलर बन गए हैं। वह इस सीजन न सिर्फ नई गेंद से स्विंग करा रहे हैं, बल्कि डेथ ओवर्स में भी बढ़िया बॉलिंग कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि तुषार ने इस आईपीएल सीजन के 8 मैचों में 10.90 के इकॉनमी रेट से 14 विकेट हासिल किए हैं, वो पर्पल कैप की रेस में भी चौथे नंबर पर हैं।
और पढ़िए – IPL 2023: ‘वो चतुर गेंदबाज, उन्हें पिक करना इतना आसान नहीं’, भारतीय युवा स्पिनर की तारीफ में माइकल वॉन ने कही बड़ी बात
धोनी की चेतावनी के बाद शानदार प्रदर्शन
इस सीजन के शुरुआत में तुषार काफी नो बॉल डाल रहे थे। एक मैच के बाद कप्तान धोनी ने चेतावनी दी थी कि ‘गेंदबाजों को नो बॉल डालने की समस्या खत्म करनी होगी वरना उन्हें किसी दूसरे कप्तान के अंडर में खेलना होगा।’ धोनी की इस चेतावनी के बाद तुषार देशपांडे ने एक भी नो बॉल नहीं डाला है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By