---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘आपका फेवरेट शॉट कौन सा है’? चहल के सवाल पर जोस बटलर ने दिया ये जवाब

IPL 2023: आईपीएल के पिछले सीजन में रनरअप रहने वाली राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में धमाकेदार आगाज किया है। राजस्थान ने अपने पहले ही मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हरा दिया है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 20 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जमाया और 54 रनों की ताबड़तोड़ […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 16, 2023 14:13
Share :
IPL 2023 SRH vs RR Jos Buttler told about his All time Favorite Shot
IPL 2023 SRH vs RR Jos Buttler told about his All time Favorite Shot

IPL 2023: आईपीएल के पिछले सीजन में रनरअप रहने वाली राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में धमाकेदार आगाज किया है। राजस्थान ने अपने पहले ही मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हरा दिया है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 20 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जमाया और 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, हालांकि इस पारी में उन्होंने अपना सबसे मनपसंद शॉट नहीं खेला। इस बात का खुलासा खुद बलटर ने किया है।

बटलर ने बताया अपना फेवरेट शॉट

मैच के बाद जोस बटलर ने टीम के साथी युजवेंद्र चहल के साथ बातचीत की। इस दौरान चहल ने उनसे पसंदीदा शॉट को लेकर सवाल पूछा। जिसके जवाब में बटलर ने स्कूप शॉट को अपना फेवरेट शॉट बताया। उन्होंने कहा कि ‘यह मेरा पसंदीदा शॉट है और मैं कोशिश करूंगा कि जितना हो सके मैं इसे खेलने का विचार करूं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – World Cup 2011 की याद में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बनेगा ‘विजय स्मारक’, इस जगह धोनी ने जड़ा था विजयी छक्का

पहले मैच में क्यों नहीं खेला स्कूप शॉट

जोस बटलर ने आगे कहा कि ‘मैं इस शॉट को जभी खेलूंगा तब मुझे 100 प्रतिशत भरोसा रहेगा वरना मैं नहीं खेलूंगा। आज के मुकाबले में मुझे नहीं लगा कि मैं यह शॉट खेलूं और कोई ऐसी परिस्थिति भी नहीं आई जहाँ मैं इसे खेलूं, इसलिए नहीं खेला।’

और पढ़िए – IPL 2023: पांड्या की टीम में लौट आया 329 छक्के ठोकने वाला मैच विनर बल्लेबाज, कई गुना बढ़ गई गुजरात टाइटन्स की ताकत

बटलर ने बनाए 54 रन

इस सीजन के पहले पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने SRH थी। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पॉवर प्ले में ताबड़तोड़ बैटिंग की। इस मैच में बटलर ने आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। बटलर ने पहले तो 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 54 रन बनाकर आउट हो गए।

कौन हैं जोस बटलर?

जोस बटलर इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं। उन्हें तेज तर्रार बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं। पिछले सीजन बटलर ने आईपीएल 2022 में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा रन जड़े थे और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। पिछले बार बटलर ने 17 मैचों में 57.53 की औसत से 863 रन बनाए थे, उनका उनका बेस्ट स्कोर 116 रन रहा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 03, 2023 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें