IPL 2023, RCB vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा। बैंगलोर और चेन्नई के बीच अब तक हुए सारे मैच काफी रोमांचक रहे हैं। इस मैच से पहले दोनों के बीच का आंकड़ा देखना बेहद जरूरी है।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान फाफ डू प्लेसी के हाथों में है। इस मैच में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की टीम दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं चेन्नई की टीम राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी।
और पढ़िए – IPL 2023, MI vs SRH: हैदराबाद में गेंदबाजों की होगी चांदी या बल्लेबाज मचाएंगे धूम? यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट
RCB vs CSK Head to Head: बैंगलोर और चेन्नई में कौन किसपर भारी?
इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे मशहूर टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक कुल 31 मैच हुए हैं। इन 31 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 मैचों में जीत हासिल की है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात्र 10 मैचों में ही जीत मिली है। वहीं, इन दोनों टीमों के बीच एक मैच ऐसा हुआ था, जिसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।
इन दोनों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों में चेन्नई ने 3 में जीत हासिल की है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 मैच में जीत हासिल की है। दोनों के बीच आखिरी मैच 2022 में खेला गया था जिसमें चेन्नई ने बैंगलोर को 23 रनों से मात दी थी।
आईपीएल 2023 में दोनों का ऐसा है प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों का यह 5वां मुकाबला है। इससे पहले खेले 4-4 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ने 2-2 में जीत हासिल की है।
और पढ़िए – CSK vs RCB: विराट कोहली को आउट होता देख मायूस हुईं अनुष्का शर्मा, रिएक्शन वायरल
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) दोनों के 4-4 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के कारण एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स छठे और फाफ डुप्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7वें नंबर पर है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By