---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2023: शेड्यूल में बदलाव, 4 मई के बजाय 3 मई को खेला जाएगा LSG vs CSK मैच, जानिए वजह

नई दिल्ली: आईपीएल के अब तक 24 मुकाबले हो चुके हैं। इस सीजन कुल 70 मैच खेले जाएंगे। जिसमें हर टीम 14 मुकाबले खेलेगी। इसमें से 7 मैच घरेलू मैदान पर जबकि 7 बाहर खेले जाएंगे। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। गुरुवार 4 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ लखनऊ सुपर […]

Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Apr 18, 2023 12:27
IPL 2023 LSG vs CSK
IPL 2023 LSG vs CSK

नई दिल्ली: आईपीएल के अब तक 24 मुकाबले हो चुके हैं। इस सीजन कुल 70 मैच खेले जाएंगे। जिसमें हर टीम 14 मुकाबले खेलेगी। इसमें से 7 मैच घरेलू मैदान पर जबकि 7 बाहर खेले जाएंगे। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। गुरुवार 4 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का घरेलू मैच 3 मई को खेला जाएगा।

नगर निगम चुनाव के कारण हो सकता है बदलाव 

दरअसल, शहर में नगर निगम चुनाव हैं। इसके कारण इसे एक दिन पहले आयोजित किया जा रहा है। मैच को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। बीसीसीआई ने टीमों को बताया है कि मैच एक दिन पहले आयोजित किया जाएागा।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – R Madhavan के बेटे ने एक बार फिर किया देश का नाम रोशन, तैराकी प्रतियोगिता में जीते 5 गोल्ड

सुरक्षा तैनाती के संबंध में समस्या हो सकती है

इससे पहले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई से कहा- सीएसके के खिलाफ एलएसजी का मैच दोपहर 3.30 बजे का है। अब यह मैच एक दिन पहले बुधवार 3 मई को खेला जा सकता है। लखनऊ नगर पालिका में गुरुवार 4 मई को मतदान होने के कारण सुरक्षा तैनाती के संबंध में समस्या हो सकती है। उल्लेनखीय है कि आईपीएल में शनिवार-रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाते हैं।

और पढ़िए – IPL 2023: इस महिला क्रिकेटर ने दी अर्जुन तेंदुलकर को बधाई, रहा है खास रिश्ता

LSG दूसरे स्थान पर काबिज 

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स अब तक 5 मुकाबले खेल चुकी है। इसमें से उसे 3 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। 6 पॉइंट्स के साथ LSG फिलहाल दूसरे स्थान पर काबिज है। जबकि नंबर 1 पर राजस्थान रॉयल्स का कब्जा है। रॉयल्स ने 5 में से 4 मैच जीतने के बाद 8 पॉइंट हासिल किए हैं। जबकि सीएसके 4 में से 2 में जीत के बाद छठे स्थान पर है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 17, 2023 10:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.