IPL 2023: आईपीएल 2023 में अब तक 40 मैच खेल जा चुके हैं। इस दौरान कई रिकॉर्ड बने और टूटे। 40 मैचों के बाद सबसे लंबा छक्का मारने के रिकॉर्ड फॉफ डुप्लेसिस के नाम है, जिन्होंने इस सीजन 115 मीटर का छक्का लगाया है। वह आरसीबी के लिए शानदार बैटिंग कर रही है। हम आपके लिए इस सीजन अब तक लगाए गए 5 सबसे लंबे छक्कों की लिस्ट लेकर आए हैं।
अब तक लगाए गए सबसे लंबे छक्कों में 115 मीटर सबसे बड़ा नंबर है, जबकि सबसे छोटा नंबर 109 मीटर है। 5 अलग-अलग टीमों के बल्लेबाजों ने सबसे लंबे छक्के लगाए हैं। टॉप पर जहां फॉफ डुप्लेसिस हैं तो वहीं सबसे नीचे केकेआर के आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने 109 मीटर का छक्का लगाया है। नीचे देखिए लिस्ट।
और पढ़िए – IPL 2023 Points Table: गुजरात ने राजस्थान से छीना नंबर 1 का ताज, हैदराबाद को भी फायदा, देखें प्वाइंट्स टेबल की स्थिति
इस सीजन सबसे लंबे छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
फॉफ डुप्लेसिस (RCB)- 115 मीटर
टिम डेविड (MI)- 114 मीटर
बलटर (RR)- 112 मीटर
शिवम दुबे (CSK)- 111 मीटर
आंद्रे रसेल (KKR)- 109 मीटर
और पढ़िए – IPL 2023: CSK के इस गेंदबाज ने जीता सुनील गावस्कर का दिल, तारीफ में दिग्गज ने कही बड़ी बात
पिछले सीजन किसने लगाया था सबसे लंबा छक्का?
पिछले सीजन आईपीएल 2022 में सबसे लंबा छक्का पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने जड़ा था। उन्होंने पंजाब गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंद पर 117 मीटर का छक्का लगाकर सभी को हैरान कर दिया था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By