IPL 2023, CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 41वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है। पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया। आकिरी ओवर में पंजाब को 9 रनों की जरूरत थी। पहली पांच बॉल पर 6 रन बन गे थे। अब आखिरी बॉल पर 3 रनों की दरकार थी। सिंकदर रजा ने शॉट खेलकर 3 रन दौड़ लिए। इस तरह पंजाब ने मैच को अपने नाम किया। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसमें चेन्नई के समर्थक निराश होकर वापस लौटे।
सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 200 रन बना थे। 201 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब शुरुआत बढ़िया की थी। फिर आखिरी ओवर में जाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 42, लियाम लिविंगस्टोन ने 40 और आकिरी में सिकंदर रजा ने 7 गेंद पर 13 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
और पढ़िए – PAK vs NZ: फखर जमां ने खेली 180 रनों की पारी, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से दी मात
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): अथर्व तायदे, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मैच में हार के बाद शानदार वापसी की। टीम ने अब तक खेले गए 8 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है। टीम इसी के साथ नंबर 4 पर काबिज है। चेन्नई को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
IPL 2023 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन
पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं। जिनमें उसे चार में जीत और चार मैचों में हार मिली है। टीम के आठ अंक हैं। इसी के साथ वे प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर हैं। पंजाब किंग्स को पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
और पढ़िए – MI vs RR: IPL के 1000वें मैच में मुंबई-राजस्थान की भिड़ंत, बर्थडे ब्वॉय रोहित वानखेड़े में दिखाएंगे जलवा, देखें पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड
CSK vs PBKS Head to Head: किसका पलड़ा भारी?
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में 27 मैच आयोजित किए जा चुके हैं। इसमे से 15 मुकाबले चेन्नई ने जीते हैं। वहीं 12 मैच पर पंजाब ने विजय हासिल की है। दोनों के बीच आखिरी मैच 2022 में खेला गया था जिसमें पंजाब किंग्स ने 54 रनों से जीत दर्ज की थी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By