नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए मंगलवार को रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई। रिटेंशन के लिए मंगलवार को आखिरी दिन था। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी ने अंतिम लिस्ट जारी कर अपने खिलाड़ियों के बारे में खुलासा कर दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 के लिए ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन को रिलीज कर दिया है। सीएसके की लिस्ट जारी होने के बाद रवींद्र जडेजा का बयान सामने आया।
CSK is Family…
जडेजा ने धोनी की फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर कमेंट कर कहा- सब ठीक है…रीस्टार्ट। इस पर सीएसके ने कमेंट किया- हमेशा- हमेशा के लिए। इसके बाद रैना का कमेंट आया। रैना ने कहा- सीएसके हमारे जीवन का परिवार है। इस पर जडेजा ने भी कमेंट किया। जडेजा ने कहा- हां भाई। आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा।
https://twitter.com/ChariBannu/status/1592521298609328128
सितंबर में लिया संन्यास
रैना ने सितंबर में आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ और विदेशी लीग में भी खेलते हुए देखे जा सकते हैं। आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रैना ने 205 मैचों में 5,528 रन बनाए हैं। पूर्व सीएसके स्टार ने कैश-रिच लीग में 39 अर्धशतक दर्ज किए। महेंद्र सिंह धोनी के साथ 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले रैना ने पिछले साल तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेला, लेकिन पिछले साल उन्हें सीएसके टीम में नहीं चुना गया। वह आईपीएल में कमेंट्री करते हुए देखे गए थे।
Because @ChennaiIPL is not just a team, it’s our super family!💛🥳@ImRaina @msdhoni @imjadeja #Raina #Dhoni #Jadeja #CSK pic.twitter.com/GFiBlSMSq5
— WhistlePodu Army ® – CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) November 15, 2022
चेन्नई सुपर किंग्स में रिटेन किए गए खिलाड़ी:
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वाइन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, सिमरजीता पथिराना, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना
CSK से रिलीज हुए खिलाड़ी:
ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन
पर्स में बचे पैसे: 20.45 करोड़
स्लॉट बचे: 7 (2 विदेशी)
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By