विश्व कप 2023 की समाप्ती के बाद अब टीम इंडिया का ध्यान ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज पर है। जिसके लिए टीम का चयन भी हो चुका है। टी20 सीरीज में चयनकर्ता ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को टीम में लाया गया है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। एक बार फिर से कई ऐसे खिलाड़ी है जिनको बीसीसीआई ने नजरअंदाज कर दिया है। इनमे कई खिलाड़ी ऐसे है जो भारतीय टीम के लिए काफी मैच खेल चुके हैं और टीम को जीत भी दिला चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- डेविड वॉर्नर की भारतीय पूर्व दिग्गज को चेतावनी, ‘2027 में भी हम आएंगे..’
1. भुवनेश्वर कुमार
बता दें, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने साल 2022 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भी भुवी को टीम में नहीं चुना गया है। हाल ही में भुवनेश्वर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी की जल्द ही उनकी टीम इंडिया में वापसी होने वाली है। लेकिन चयनकर्ताओं ने उनको एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया है।
2. संजू सैमसन
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के ज्यादातर देखा गया है कि उनको द्विपक्षीय सीरीज में बेहद कम मौका दिया जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है जिसके बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा भी निकाला है। संजू को इसी साल आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था। इस सीरीज में उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार था लेकिन बावजूद उसके संजू को फिर से ड्रॉप कर दिया गया।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia’s squad for @IDFCFIRSTBank T20I series against Australia announced.
Details 🔽 #INDvAUShttps://t.co/2gHMGJvBby
— BCCI (@BCCI) November 20, 2023
3. युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को आखिरी बार इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। उसके बाद से चहल टीम से बाहर चल रहे हैं वनडे विश्व कप 2023 में भी उनको टीम से बाहर रखा गया था। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चहल ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए है। 80 मुकाबलों में उनके नाम 96 विकेट है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से उनको एक बार फिर से ड्रॉप कर दिया गया।