---विज्ञापन---

INDW vs AUSW: वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, कई खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका

India Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 25, 2023 13:52
Share :
India Women vs Australia Women INDW vs AUSW Harmanpreet Kaur Alyssa Healy
भारतीय महिला टीम। (Social Media)

India Women vs Australia Women: टेस्ट सीरीज में परचम लहराने के बाद भारतीय महिला टीम सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भी विपक्षी टीम को टक्कर देने के लिए तैयार है। इसी कड़ी में बीसीसीआई ने सोमवार को आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर की है। हरमनप्रीत कौर टीम की कमान संभालेंगी। वहीं उप-कप्तानी की जिम्मेदारी हमेशा की तरह स्मृति मंधाना के कंधों पर रखी गई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहली बार भारतीय महिला टीम में युवा गेंदबाज श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक और तितास साधु को शामिल किया गया है। ऑफ स्पिन गेंदबाज श्रेयंका ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 इंटनेशनल करियर का आगाज किया था। अब वह वनडे फॉर्मेट में भी जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- AUS Vs PAK, 2nd Test: बदल गई पाकिस्तान की पूरी टीम, धुरंधर हुए बाहर, युवाओं को मौका, दोनों टीमों की प्लेइंग11

टी20 में डेब्यू में करते हुए श्रेयंका का प्रदर्शन सराहनीय रहा था। उन्हें इंग्लिश महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पांच सफलता हाथ लगी थी। यही नहीं बाएं हाथ की स्पिनर साइका को भी इसी मुकाबले में पांच विकेट प्राप्त हुए थे।

---विज्ञापन---

तितास साधु और मन्नत जो इस साल की शुरुआत में खेले गए अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप जीत की सदस्य थीं, उन्हें भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मन्नत ने इंटरनेशनल लेवल पर अबतक कोई मुकाबला नहीं खेला है। वहीं तितास ने चीन के हांगझू में खेले गए एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा और हरलीन देयोल।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा और मिन्नू मणि।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 25, 2023 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें