---विज्ञापन---

IND vs SA: साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर, 55 रन पर ही ढेर हो गए मेजबान

India vs South Africa: भारत के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को सिर्फ 55 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 3, 2024 16:14
Share :
India vs South Africa Test Series SA Made Lowest Score Against India all Out on 55
भारत और साउथ अफ्रीका , Image Credit- News 24

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में हो रहा है। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ है। भारत के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए तरसा दिया है। साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 55 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। यह साउथ अफ्रीका का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 79 रन था, जो कि नागपुर के मैदान पर बनाया था।

मोहम्मद सिराज ने झटके 6 विकेट

केपटाउन टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके हैं। सिराज के सामने पूरी साउथ अफ्रीका की टीम धराशायी हो गई है। सिराज ने आज दिखा दिया है कि उन्हें क्यों दुनिया का सबसे घातक गेंदबाजों में से एक कहा जाता है। मोहम्मद सिराज ने अपने करियर का सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया है। सिराज का इससे पहले टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट प्रदर्शन 60 रन देकर 5 विकेट लेने का था, अब सिराज ने अपने ही रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए 6 विकेट झटके हैं। मोहम्मद सिराज के अलावा मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह ने भी आज 2 विकेट अपने नाम किया है। साउथ अफ्रीका की ओर से सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़े छूआ है। काइल वेरिन ने सर्वाधिक 15 रन बनाए हैं, इसके अलावा डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाया है। साउथ अफ्रीका के 8 बल्लेबाज ईकाई में रन बनाए हैं। भारतीय टीम ने इस मैच में कमाल की शुरुआत कर दी है। यहां से भारत आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर सकता है।

साउथ अफ्रीका के भारत के खिलाफ सबसे कम टेस्ट स्कोर

55 रन- केपटाउन टेस्ट, 2023

79 रन- नागपुर टेस्ट, 2015

84 रन- जोहानिसबर्ग टेस्ट, 2006

105 रन- अहमादाबाद टेस्ट, 1996

109 रन- मोहाली टेस्ट, 2015

 

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Jan 03, 2024 03:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें