---विज्ञापन---

IND vs SA: मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका को ‘पंजे’ में फंसाया, भज्जी, अश्विन के क्लब में हुए शामिल

India vs South Africa, Mohammad Siraj Five Wicket Haul: मोहम्मद सिराज ने पारी के 18वें ओवर में ही साउथ अफ्रीका के छह विकेट लेकर चारों खाने चित कर दिया।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 3, 2024 15:46
Share :
ind-vs-sa-capetown-test-mohammad-siraj-dismantles-south-africa-with-six-wickets-best-performance
Mohammad Siraj Best Performance in South Africa IND vs SA Capetown test (Image Credit- News24)

India vs South Africa, Mohammad Siraj Five Wicket Haul: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने अपनी गलती को सुधारा और न्यूलैंड्स में मेजबानों को चारों खाने चित कर दिया। मोहम्मद सिराज ने अपना जलवा बिखेरा और टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिया।

सिराज का अफ्रीका में कमाल

उन्होंने 16वें ओवर में ही पांच विकेट पूरे किए और साउथ अफ्रीका का स्कोर 34 रन पर 6 विकेट कर दिया। इसके बाद उन्होंने काइल वेरेने को आउट कर अपना छठा विकेट झटका। इससे पहले कभी भी सिराज टेस्ट मैच की एक पारी में छह विकेट नहीं ले पाए थे। वह साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच की एक पारी में छह या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले दो-दो बार हरभजन सिंह व रविचंद्रन अश्विन ने 7-7 विकेट लिए थे। जबकि शार्दुल ठाकुर भी 7 विकेट अपने नाम कर चुके थे।

---विज्ञापन---

Mohammad Siraj Best Performance Test Cricket

Mohammad Siraj Best Performance Test Cricket

मोहम्मद सिराज के आगे प्रोटियाज ढेर

मोहम्मद सिराज का टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरा फाइव विकेट हॉल रहा। वहीं उनका इससे पहले बेस्ट परफॉर्मेंस था 60 रन देकर पांच विकेट। यहां उन्होंने 9 रन देकर ही अपना पंजा पूरा कर लिया। सिराज के आगे मेजबान टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। उन्होंने एडेन मारक्रम, कप्तान डीन एल्गर, टोनी डी जॉर्जी, डेविड बेडिंगहम और मार्को यान्सन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इस सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ रही है। सेंचुरियन टेस्ट में भारत को पारी से हार झेलनी पड़ी थी। यहां टीम इंडिया दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। रविचंद्रन अश्विन बाहर हुए और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को बाहर करके मुकेश कुमार को टीम में जगह दी गई। भारतीय टीम के आगे साउथ अफ्रीका का यह सबसे बुरा हाल है। इससे पहले अफ्रीका का सबसे कम टेस्ट स्कोर भारत के खिलाफ 2015 में नागपुर टेस्ट में आया था। तब अफ्रीका 79 रन पर सिमट गई थी। वहीं साउथ अफ्रीका में मेजबान टीम 2006 में भारत के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 84 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

यह भी पढ़ें:-

शाहीन अफरीदी बने वसीम अकरम और वकार यूनुस के गुस्से की वजह

T20 WC 2024: अब और घातक हो गई कीवी टीम! 14 महीने बाद लौटे कप्तान

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 03, 2024 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें