India vs South Africa 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। वहीं आज दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच होने जा रहा है। लेकिन दूसरे मैच का अब समय बदल गया है। पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू हुआ था। लेकिन दूसरा मैच 1:30 बजे नहीं खेला जाएगा।
सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में खेला जाएगा दूसरा मैच
दूसरे वनडे मैच का समय अब बदल चुका है। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा। मैच के लिए टॉस शाम 4 बजे होगा। ये मैच सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में खेला जाएगा। पहले मैच को जीतकर टीम इंडिया काफी शानदार लय में दिखाई दे रही है।
तो वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की थी तो वहीं साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी उतनी ही खराब थी। पहले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम महज 116 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: रिंकू सिंह का होगा डेब्यू; स्टार खिलाड़ी बाहर, दूसरे ODI में बदलेगी Playing 11!
Tomorrow India will play the second ODI in 𝐆𝐪𝐞𝐛𝐞𝐫𝐡𝐚.
We ask #TeamIndia members to spell/pronounce the city's name. Did they get it right?😀😎 #SAvIND pic.twitter.com/roxHxvuLUP
— BCCI (@BCCI) December 18, 2023
टीम इंडिया में होगा बदलाव
दूसरे मैच में टीम इंडिया में एक बदलाव देखने को मिलेगा। पहले मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर अब बाकी बचे दो वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे। आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भी श्रेयस को टीम में चुना गया है। ऐसे में उसकी तैयारी के लिए श्रेयस अय्यर बाकी दो वनडे मैचों से बाहर रहेंगे।
श्रेयस की जगह दूसरे वनडे मैच में रिंकू सिंह या फिर रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। रिंकू सिंह ने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था ऐसे में वो कप्तान की पहली पसंद हो सकते हैं। वहीं रजत पाटीदार को अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है उनका फॉर्म भी शानदार है ऐसे में दूसरे वनडे मैच में रजत को भी मौका मिल सकता है।