IND vs NZ: इंदौर में होने वाले तीसरे वनडे के लिए आज भारतीय टीम और कीवी टीम ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। वहीं कीवी टीम आखिरी मैच जीतना चाहेगी। इस बीच न्यूजीलैंड टीम की तरफ से आज ऑलराउंडर डेरिल मिशेल ने दावा किया कि अब तक खेले गए मैचों में कीवी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई, लेकिन तीसरा वनडे पहले दो वनडे से अलग होगा।
‘तगड़ी चुनौती देंगे’
कीवी ऑलराउंडर डेरिल मिशेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ‘ भले ही पहले और दूसरे वनडे में हम टीम इंडिया के लिए ज्यादा चुनौती नहीं दे पाए हो, लेकिन तीसरा वनडे पहले दो वनडे से अलग होगा और इस बार हम मजबूत चुनौती देंगे। उन्होंने कहा पिछले मैच की तुलना में इंदौर के मैच को लेकर टीम की तगड़ी तैयारी है। हालांकि टीम में फिलहाल कोई बदलाव देखने को नजर नहीं आ रहा है। लेकिन बदलाव से संबंधित सारे निर्णय मैनेजमेंट के रहेंगे।’
चुनौतीपूर्ण होते हैं इंडिया के साथ मैच
डेरिल मिशेल ने कहा कि ‘टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम अगले मैच के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि टीम इंडिया के साथ सभी मैच चुनौतीपूर्ण होते हैं। लेकिन हर मैच के लिए नई तैयारी करनी होती है। तीसरे वनडे के लिए हमने पूरी तैयारी की है।’
टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे
गौरतलब टीम इंडिया नें इंदौर के हाल्कर स्टेडियम में अभी तक 5 वनडे मैच खेले हैं। जिनमें हमेशा जीत हुई है। यहां आखिरी वनडे मैच 2017 में ऑस्टेलिया के खिलाफ खेला गया था। इसे भी भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीता था। वहीं दोनों टीमें इंदौर के स्टेडियम में जमकर मेहनत कर रही हैं।
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार , विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें