India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना दिया है। भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल की पारी खेली है और अभी भी मैदान पर बना हुआ है। जायसवाल 70 गेंदों में 76 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के भी निकले हैं। गौर करने वाली बात है कि जायसवाल ने टेस्ट मैच में 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को जायसवाल की पारी खूब पसंद आई है। अब अश्विन ने जायसवाल को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
Stumps on the opening day in Hyderabad! 🏟️
---विज्ञापन---An eventful day with the bat and the ball 😎#TeamIndia move to 119/1, trail by 127 runs 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/iREFqMaXqS
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सचिन ने Pujara को दी बधाई, क्या रोहित शर्मा की हो गई खिंचाई!
अश्विन ने की जायसवाल की भरपूर तारीफ
रविचंद्रन अश्विन ने जायसवाल को लेकर कहा कि उन्हें बल्लेबाज में ऋषभ पंत की छवि दिखती है। अश्विन ने कहा कि जायसावल ने जिस अंदाज में संभलकर बल्लेबाजी की है, यह सचमुच कमाल है। जायसवाल ने आईपीएल में भी खूब धूम मचाया था और अब टेस्ट में भी टीम को शानदार शुरुआत दे रहे हैं। मैंने उनकी पारी को खूब इंजॉय किया है। मुझे यशस्वी जायसवाल में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की छवि दिखती है। वह बिना डरे खेल रहे हैं। उन्होंने पूरी पारी के दौरान एक भी गलत कदम नहीं उठाया है। जायसवाल ने अभी तक पहले टेस्ट मैच में जिस तरह की पारी खेली है, यह हैरान कर देने वाली है।
He has raced past FIFTY! 👏 👏
This has been a blitz of a knock from @ybj_19 to notch up his 2⃣nd Test half-century ⚡️ ⚡️
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Pail01CRRw
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
ये भी पढ़ें:- Eng BazBall Cricket : ”बैजबॉल” का मतलब अटैकिंग क्रिकेट नहीं है, दिनेश कार्तिक ने समझाया इसका असली अर्थ
क्या जायसवाल लेंगे पंत की जगह
ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट होने के बाद से ही उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना रखी है। पंत एक साल से अधिक समय से एक भी मैच नहीं खेले हैं, लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आईपीएल में वापसी करेंगे और अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करते भी दिखेंगे। पंत भारत के लिए टी20 के अलावा टेस्ट टीम के भी हिस्सा थे। वह भी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और टेस्ट को भी टी20 अंदाज में खेलते हैं। जायसवाल भी उसी के नक्शेकदम पर दिख रहे हैं। जायसवाल भी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और टेस्ट क्रिकेट को टी20 की तरह खेलते हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यशस्वी जायसवाल टीम में पंत की जगह हमेशा के लिए ले सकते हैं।