---विज्ञापन---

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने खोला राज! सभी हो गए फ्लॉप, लेकिन वह कैसे खेल गए बड़ी पारी

India vs England: विशाखापट्टनम टेस्ट में एक और जहां सभी फ्लॉप हो गए, उस मैदान पर अकेले यशस्वी जम चुके हैं। खिलाड़ी ने खुद इस बात का कारण बताया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Feb 3, 2024 09:31
Share :
India vs England 2nd Test How Yashasvi Jaiswal Play Big Inning
यशस्वी जायसवाल। Image Credit- Social Media

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल की पारी खेली है। जायसवाल पहले दिन का खेल खत्म होने तक 179 के निजी स्कोर पर नाबाद खेल रहे हैं। खास बात है कि एक ओर जहां भारत का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ सका है, उसी पारी में जायसवाल अकेले 179 के निजी स्कोर पर नाबाद खेल रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जायसवाल ऐसा क्या खास कर रहे हैं, जिसके कारण से वह लंबी बल्लेबाजी कर पाए हैं। जायसवाल ने खुद इस बात का जवाब दिया है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 2nd Test Day 2 live updates: यशस्वी जायसवाल पर देशभर की निगाहें, 179 पर नाबाद है बल्लेबाज

जायसवाल ने बताया अपना खास प्लान

यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि मैं अपनी पारी को सेशन वाइज खेलना चाह रहा था। मैंने ये टारगेट नहीं रखा था कि मैं इतनी बड़ी पारी खेलूंगा, मैं तो सिर्फ हर सेशन में अच्छा खेलना चाहता था। जब इंग्लैंड के गेंदबाज गेंद डाल रहे थे, तो मैं उसके स्पैल को खेलने को देख रहा था। शुरुआत में जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए आया, तो विकेट में स्पिन और अछाल थी, लेकिन बाद में मेरे लिए मैदान पर बल्लेबाजी करना आसान हो गया है। मैं इस पारी को डबल करना चाहता हूं।

ये भी पढ़ें:- U19 World Cup 2024: सेमीफाइनल में कब, किससे और कहां भिड़ेगी टीम इंडिया, क्या है पाकिस्तान का हाल?

तिहरा शतक जड़ना चाहते हैं जायसवाल

बल्लेबाज ने आगे कहा कि मैं बॉउंड्री लगाने के लिए खराब गेंद का इंतजार करता था। इससे साफ है कि बल्लेबाज पिच को अच्छी तरह पढ़ चुका था। विकेट पर स्पिन हो रही थी और उछाल भी थी। जायसवाल इसी चीज को भांपते हुए बल्लेबाजी कर रहे थे। वह इतनी लंबी पारी इसलिए खेल पाए हैं, क्योंकि वह अच्छी गेंद को सम्मान देते थे या फिर सिंगल लेते थे और जब भी उसे कोई खराब गेंद मिलती थी, बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने से नहीं चुकता था। इसी कारण से वह 179 रन नाबाद खेल रहे हैं। अब उन्होंने कहा है कि वह इस पारी को डबल करना चाहते हैं। इसका मतलब है कि वह अभी भी अपनी पारी से संतुष्ट नहीं हैं और इसे तिहरा शतक तक लेकर जाना चाहते हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Feb 03, 2024 09:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें