India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल की पारी खेली है। जायसवाल पहले दिन का खेल खत्म होने तक 179 के निजी स्कोर पर नाबाद खेल रहे हैं। खास बात है कि एक ओर जहां भारत का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ सका है, उसी पारी में जायसवाल अकेले 179 के निजी स्कोर पर नाबाद खेल रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जायसवाल ऐसा क्या खास कर रहे हैं, जिसके कारण से वह लंबी बल्लेबाजी कर पाए हैं। जायसवाल ने खुद इस बात का जवाब दिया है।
Stumps on Day 1 of the 2nd Test.
---विज्ञापन---Yashasvi Jaiswal batting beautifully on 179*
Scorecard – https://t.co/X85JZGt0EV #INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XlRqDI8Sgt
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 2nd Test Day 2 live updates: यशस्वी जायसवाल पर देशभर की निगाहें, 179 पर नाबाद है बल्लेबाज
जायसवाल ने बताया अपना खास प्लान
यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि मैं अपनी पारी को सेशन वाइज खेलना चाह रहा था। मैंने ये टारगेट नहीं रखा था कि मैं इतनी बड़ी पारी खेलूंगा, मैं तो सिर्फ हर सेशन में अच्छा खेलना चाहता था। जब इंग्लैंड के गेंदबाज गेंद डाल रहे थे, तो मैं उसके स्पैल को खेलने को देख रहा था। शुरुआत में जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए आया, तो विकेट में स्पिन और अछाल थी, लेकिन बाद में मेरे लिए मैदान पर बल्लेबाजी करना आसान हो गया है। मैं इस पारी को डबल करना चाहता हूं।
150 up for Yashasvi Jaiswal 🙌🙌
Live – https://t.co/Ne2d0hI6QB #INDvENG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MxgKSpPQ18
— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
ये भी पढ़ें:- U19 World Cup 2024: सेमीफाइनल में कब, किससे और कहां भिड़ेगी टीम इंडिया, क्या है पाकिस्तान का हाल?
तिहरा शतक जड़ना चाहते हैं जायसवाल
बल्लेबाज ने आगे कहा कि मैं बॉउंड्री लगाने के लिए खराब गेंद का इंतजार करता था। इससे साफ है कि बल्लेबाज पिच को अच्छी तरह पढ़ चुका था। विकेट पर स्पिन हो रही थी और उछाल भी थी। जायसवाल इसी चीज को भांपते हुए बल्लेबाजी कर रहे थे। वह इतनी लंबी पारी इसलिए खेल पाए हैं, क्योंकि वह अच्छी गेंद को सम्मान देते थे या फिर सिंगल लेते थे और जब भी उसे कोई खराब गेंद मिलती थी, बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने से नहीं चुकता था। इसी कारण से वह 179 रन नाबाद खेल रहे हैं। अब उन्होंने कहा है कि वह इस पारी को डबल करना चाहते हैं। इसका मतलब है कि वह अभी भी अपनी पारी से संतुष्ट नहीं हैं और इसे तिहरा शतक तक लेकर जाना चाहते हैं।